सराफा व्यापारी का ध्यान विचलित कर लाखों रुपए की ज्वेलरी की चोरी
घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
पेटलावद (मनीष कुमट) - झंडा बाजार में स्थित सराफा दुकान रामाणी गोल्ड से हुई करीब डेढ़ लाख रुपए के माल पर हाथ साफ। माल पर हाथ साफ करते लुटेरे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद। दो व्यक्ति गोल्ड रिंग, मंगलसूत्र, पेंडल लेने के बहाने दुकान पर आए थे। बहन को पसंद करके लेने के बहाने अलग रख दिए जिसके बाद दुकान पर दुकानदार का ध्यान विचलित कर हींपोटिर्जम कर अलग रखी हुई गोल्ड रिंग ,मंगलसूत्र, पेंडल की दोनों पुड़ियों को उड़ा दिया गया। दुकानदार द्वारा पुलिस थाने पर सूचना देने की बात कही गई।
Tags
jhabua
