कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी की जयंती मनाई
आजाद नगर (अलकेश शाह) - चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में विधायक कलावती भूरिया के निर्देश पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री जन-जन कीं लाड़ली स्व इंदिरा गांधी की 102 वीं जयंती नेत्रहीन बच्चों को फल वितरित कर मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मदन डावर, ब्लाक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष लईक भाई, आनंद शाह , ब्लाक यूथ कोंग्रेस अध्यक्ष दीपक भँवर , ब्लाक यूथ कोंग्रेस उपाध्यक्ष सलमान खान, ज्ञानसिंह भाई, गणपत भाई, इकराम अजनार , राहुल जैन , आयुष भूरिया , धीरज डावर, जुवानसिंह वेस्ता भाई आदि उपस्थित थे।
Tags
jhabua
