सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डिजिटल एक्सरे मशीन का शुभारंभ किया
मनावर (पवन प्रजापत) - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डिजिटल एक्सरे मशीन का पूजा पाठ करके शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पर मनावर विधानसभा क्षेत्र का अधिकांश गरीब वर्ग का नागरिक उपचार कराने आता है। क्षेत्र की जनता की विशेष मांग पर कम से कम दरों में मरीजों का एक्सरे किया जाएगा । प्रदेश एवं केंद्र सरकार से मनावर में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए प्रयास किए जा रहा है। विधायक ने कहा कि 42 सालों बाद मनावर केंद्र को सुविधा मिली है। विधायक निधि से स्वास्थ्य केंद्र पर लेब की आधुनिक मशीन दी जाएगी। मनावर नगर के सभी व्यापारी मिलकर समुदायिक स्वस्थ केंद्र पर अपना सहयोग दे सकते हैं। महिला बाल विकास अधिकारी को कहा कि मनावर विधानसभा के कुपोषित बच्चों को स्वस्थ केंद्र पर एनआरसी में भर्ती करवाए। अलावाजी ने अस्पताल के विकास में अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट से सहयोग देने की बात कही नगर पालिका सीएमओ को शासकीय अस्पताल पर सफाई व्यवस्था कराने हेतु कहा। मंच पर सीएमएचओ डॉक्टर एस के सरल ने कहा कि मनावर स्वास्थ्य केंद्र पर एक्सरे के लिए मशीन बड़ी उपलब्धि है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य केंद्र पर कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी। मनावर नगर के विधायक के प्रयासों से आने वाले समय में 100 बिस्तरों का अस्पताल मिलने वाला है।
बीएमओ जी चौहान ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पर लंबे समय से डिजिटल एक्सरे मशीन की मांग की जा रही थी। स्वास्थ्य केंद्र पर तीन ब्लाक के मरीज अपना उपचार कराने आते हैं। मनावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विधायक डॉ हीरालाल अलावा द्वारा समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है। चौहान ने कर्मचारियों से पूर्ण ईमानदारी से काम करने की बात कही है। अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी की ओर से के. के. पांडे ने कहा कि मनावर विधायक डॉ .हीरालाल अलावाजी के अथक प्रयासों से करीब 13 लाख रुपयों की लागत से एक्सरे मशीन दी गई है। मंच पर विधायक डॉ .हीरालाल अलावा एसडीएम सत्यनारायण दररो , जनपद सीईओ एम एल काग ,तहसीलदार सी एस धार्वे, लोक निर्माण विभाग एस डी ओ बाथम ,डॉ केसी राणे, विधायक प्रतिनिधि बबलू दरबार ,शिवराम पाटीदार, मिलन अलावा, सुनील इसके, सचिन भवेल, प्रेम पटेल, गेंदालालजी, सुखदेव नरगेश सहित कांग्रेस नेता पार्षद उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन नारायण जौहरी ने किया।
Tags
dhar-nimad