सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत मेडिकल कैंप एवं सामूहिक भोज का हुआ आयोजन | Samudayik policing ke antargat medical camp evam samuhik bhoj

सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत मेडिकल कैंप एवं सामूहिक भोज का हुआ आयोजन

सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत मेडिकल कैंप एवं सामूहिक भोज का हुआ आयोजन

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - दिनांक 28 नवंबर को बालाघाट जोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री के. पी. वेंकाटेश्वर राव एवं पुलिस उप महानिरीक्षक श्री आर.एस. डहेरिया के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के दिशा निर्देशन में चौकी कसंगी में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत निःशुल्क मेडीकल कैंप, सामुहिक भोज, सामग्री वितरण एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।

सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत मेडिकल कैंप एवं सामूहिक भोज का हुआ आयोजन

चौकी कसंगी परिसर में आयोजित खेलकूद में कबडडी प्रतियोगिता में 07 ग्राम चालीसबोडी, कुल्पा, पालागोंदी, मोहनपुर, कान्हाटोला की टीम ने भाग लिया। जिसमें ग्राम कान्हाटोला की टीम विजेता व ग्राम चालिसबोड़ी की टीम उपविजेता रही। विजेता एवं उपविजेता को शील्ड एवं ट्रेकशूट से सम्मानित किया गया। इस आयोजन में इन ग्रामों से महिला, बच्चो एवं पुरूषो को मिलाकर लगभग 500 ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत सामग्री वितरण कैंप के माध्यम से विजेताओ को स्कूल बैग, कंबल, ट्रेकशूट, टी-शर्ट, पेन कापी आदि सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही ग्रामीणजनों एवं पुलिस के बीच सोहार्द्र स्थापित करने हेतु सामुहिक भोज का आयोजन किया गया। ग्रामीण इस आयोजन बहुत खुश हुए।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News