सालभर से नहीं आ रही पंचायत, जिपं एवं जपं को मिलने वाली वित्त आयोग की राशि - नागरसिंह चोहान | Salbhar se nhi aa rhi panchayat jila panchayat evam janpat panchayat ko milne wali vit

सालभर से नहीं आ रही पंचायत, जिपं एवं जपं को मिलने वाली वित्त आयोग की राशि - नागरसिंह चोहान

सालभर से नहीं आ रही पंचायत, जिपं एवं जपं को मिलने वाली वित्त आयोग की राशि - नागरसिंह चोहान

आलीराजपुर (अलीराजपुर) - गत एक वर्ष से जब से कांग्रेस का शासन मप्र में आया है शहरी क्षेत्र तो ठीक पंचायत स्तर तक विकास के कार्य अवरूद्ध हो गए है। जिसके चलते गरीबों को मिलने वाला रोजगार जहां प्रभावित हुआ है, वहीं ग्राम पंचायत स्तर पर विकास की बाट जो रहे है। ग्रामीण क्षेत्र में लोगो को पंचायत स्तर पर मिलने वाला रोजगार भी नहीं मिलने से आज ग्रामीणजन रोजगार की तलाश में गुजरात और राजस्थान में बेतहासा पलायन के लिए मजबूर है। लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। जहां एक और विकास के कार्य प्रभावित हो रहे है वहीं दूसरी और ग्रामीण क्षेत्र में की जा रही विद्युत कटोती से किसान भी त्रस्त है। जिसको लेकर भाजपा 28 नवंबर को बिजली विभाग के बाहर धरना प्रदर्शन करने वाली है। यह बात भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक नागरसिंह चोहान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहीं है। श्री चोहान ने आरोप लगाया की पंचायत, जपं और जिला पंचायत के सदस्यों को जो राशि विकास कार्य के लिए दी जाती है वह गत 1 वर्ष से नहीं दी जा रही है। जिसके चलते पंचायतो मे होने वाले कार्य ठप पड़े है। चैहान ने कहा कि राज्य वित्त आयोग से जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं जिपं सदस्यों को मिलने वाली राशि इस वर्ष आबंटन ही नहीं किया गया है। चोहान ने कहा कि विकास के बड़े बड़े दावे करने वाले अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल इस बात को लेकर चूप क्यों है, साथ ही उन्होंने बिजली के मुददे पर प्रभारी मंत्री से बात कर पल्ला झाडने का काम किया है। किसानों की स्थिति के लिए जमीन पर आकर अधिकारियों को बिजली व्यवस्था सुधार करने के लिए वे क्यों कुछ नहीं कर रहे है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष किशोर शाह भी मौजूद थे। यह जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेन्द्र शर्मा ने दी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post