सच्चे मन से लगा ले फरियाद के सहारा तुझे श्याम देगा जैसे भजनों पर दुर्गा गमन में श्रोताओं को खूब झूमाया | Sachche man se laga le fariyad ke sahara tuje shyam dega jese bhajan

सच्चे मन से लगा ले फरियाद के सहारा तुझे श्याम देगा जैसे भजनों पर दुर्गा गमन में श्रोताओं को खूब झूमाया
सच्चे मन से लगा ले फरियाद के सहारा तुझे श्याम देगा जैसे भजनों पर दुर्गा गमन में श्रोताओं को खूब झूमाया


झाबुआ (मनीष कुमट) - जिले के पेटलावद तहसील मैं 26 नवंबर मंगलवार को विशाल खाटू श्याम बाबा महाकीर्तन का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन नीम चौक झकनावदा मैं आयोजित किया गया। जहां बाबा खाटू श्याम का अलौकिक श्रृंगार सोनू विश्वकर्मा भानगढ़ द्वारा किया गया। आयोजन के पूर्व सर्वप्रथम आज से 10 वर्ष पूर्व 26 नवंबर 2008 में मुंबई में हुए आतंकी बड़े हमले में 160 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इस पर समस्त भक्तों ने 2 मिनट का मौन रखकर  समस्त भारत के लाल को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद बाबा श्याम के जयकारों के साथ आयोजन का श्रीगणेश हुआ उक्त आयोजन में सर्वप्रथम सुश्री वर्षा कुमावत के द्वारा गणेश वंदना कर आयोजन का शुभारंभ किया। जिसके बाद सूरज भैया मंडी वाले द्वारा एक से बढ़कर एक महा कीर्तन में भजनों की प्रस्तुति दी गई साथ ही खाटू श्याम बाबा की महिमा व 20 मिनट की कथा का श्याम प्रेमियों को श्रवण करवा कर श्याम बाबा की महिमा है बताई। जिसके बाद आयोजन में पधारी इंदौर की सुप्रसिद्ध कलाकार श्रीमती दुर्गा गामड़ ने अपने भजन सच्चे दिल से लगा ले फरियाद सहारा तुझे श्याम देगा जैसे भजनों की रंगारंग प्रस्तुति से पूरे पांडाल में बैठे भक्तों को खूब की  झुमाया। 

सच्चे मन से लगा ले फरियाद के सहारा तुझे श्याम देगा जैसे भजनों पर दुर्गा गमन में श्रोताओं को खूब झूमाया

उक्त आयोजन में श्याम प्रेमी भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा इत्र वर्षा की गई जो कि मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। बाबा श्याम को श्याम प्रेमियों द्वारा छप्पन प्रकार का भोग लगाया गया। साथ ही बाबा के दरबार में अखंड ज्योत लगाई गई जिसमें समस्त भक्तों द्वारा लंबी कतार लगाकर अखंड ज्योत में आहुति देते हुए ज्योत के दर्शन किए। तत्पश्चात श्याम प्रेमी आयोजक समिति के लकी विश्वकर्मा , राष्ट्रीय  मानवाधिकार  एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमट, अरविंद राठौर , गोपाल सोनी गोपाल विश्वकर्मा, राम जोशी, विशाल दया, हरीश राठौड़ , शांतिलाल काँसवा,आशीष सोनी,हरीराम पडियार,नारायण राठौड़,माया गहलोत,शानू बागडिया,शिल्पा सोनी  ने दुर्गा गामड़, सूरज भैया मंडी वाले का  पुष्पमाला व श्री राधे का दुपट्टा व साथ ही अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही श्री कंचन मेमोरियल एकेडमी स्कूल झकनावदा स्कूल स्टाफ द्वारा दुर्गा गामड़ व सूरज भैया मंडी वाले को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उक्त आयोजन में अपनी सेवा प्रदान करने वाले वाद्य यंत्र के विक्रम गुंडिया, कमल भाई ढोलक मास्टर ,तुषार भाई ऑस्टोपेट, साउंड ऑपरेटर महेश भाई मोहनखेड़ा लाइट डेकोरेशन सेम रोड वाले संतोष भाई एवं घनश्याम टेंट हाउस के मालिक कैलाश कुमावत,व केमरा मेन दिपक पडियार का भी आयोजक समिति के सदस्यों द्वारा दुपट्टा डालकर सम्मानित किया गया। आयोजन में दसाई ,बिडवाल राजगढ़ ,भानगढ़, पालेडी, उमरकोट ,बनी ,बोलासा, सेमरोड तारखेड़ी ,गरवाखेडी, रूपाखेड़ा, बिजोरी ,कुंभाखेड़ी ,सेमलिया सहित कई आस-पास के ग्रामीण जनों द्वारा भी बढ़-चढ़कर भजन कीर्तन का लुफ्त उठाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post