थान्दला के पाँच विद्यालयों में 1178 स्वेटर हुए वितरीत | Thandla ke 5 vidhyalayo main 1178 sweater hue vitrit

थान्दला के पाँच विद्यालयों में 1178 स्वेटर हुए वितरीत

बच्चों ने दिया दानवीर शैलेन्द्र घीया को धन्यवाद

थान्दला के पाँच विद्यालयों में 1178 स्वेटर हुए वितरीत

थान्दला (कादर शेख) - मुम्बई के दानवीर जैन मित्र शैलेन्द्र घीया द्वारा वनांचल में बांटे जा रहे स्वेटर के तारतम्य में आज थान्दला शासकीय उत्कृष्ट बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने थान्दला के शासकीय माध्यमिक विद्यालय, कन्या माध्यमिक विद्यालय व वागड़िया फलिया शासकीय माध्यमिक विद्यालय व महर्षि दयानंद सेवाश्रम माध्यमिक विद्यालय के 1158 बच्चों को निःशुल्क जैन मित्र लोगो वालें स्वेटर बाँटे। इस अवसर पर वनांचल के लिये स्वेटर उपलब्धता में विशेष प्रयास करने वाले सीडब्ल्यूसी प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रदत्त शक्तियों वालें झाबुआ के वरिष्ठ समाजसेवी यशवन्त भण्डारी ने अपना कुशल नेतृत्व प्रदान किया जबकि थान्दला संयोजक आईजा प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर ने नगर के बच्चों का चयन करते हुए गरिमामय कार्यक्रम का संचालन किया। 

थान्दला के पाँच विद्यालयों में 1178 स्वेटर हुए वितरीत

इन सम्मानित अतिथियों ने उपस्थित होकर लिया लाभ 

आयोजन में क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया, जिला जनपद अध्यक्ष शांति राजेश डामोर, जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर, वरिष्ठ समाजसेवी नगीनलाल शाहजी, श्रीसंघ अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, समाजसेवी महेश व्होरा, समाजसेवी श्रेणिक गादिया, मुम्बई गौरक्षा सत्याग्रह समिति के प्रदीप जैन, सेवा निवृत्त फुलफगारियाजी, मुम्बई के युवा अंकुर जैन, नगर के अंगदान दाता जयेंद्र वैरागी, लोकस्वामी दबंग पत्रकार संजय जैन आदि का सानिध्य प्राप्त हुआ। जिन्होंने अपने हाथों से बच्चों को स्वेटर वितरित कर दानवीर घीया साहब को धन्यवाद दिया।

थान्दला के पाँच विद्यालयों में 1178 स्वेटर हुए वितरीत

22 नवम्बर को ग्रामीण अंचल झकनावदा से स्वेटर वितरण शुरू हुए जो झाबुआ, कालीदेवी, राणापुर, पारा, मेघनगर, थान्दला पेटलावद के बाद 28 नवम्बर बुधवार को रायपुरिया में इसका समापन किया जाएगा। इस तरह दानवीर शैलेन्द्र घीया द्वारा प्रदत्त 10 हजार स्वेटर सीधे बच्चों के हाथों में पहुँच गए है।

विधायक वीरसिंह भूरिया ने क्षेत्र की जनता की ओर से घीया साहब का स्वागत किया।

घीया साहब ने बच्चों को शिक्षाप्रद बातें बताते हुए व्यसन मुक्ति से जीवन मे खुशहाल होने की बातें कही।

जैन श्रीसंघ अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों व संस्था प्राचार्य ने घीया साहब का सम्मान किया। विधायक, जिला जनपद अध्यक्षा, जैन श्रीसंघ अध्यक्ष सहित अतिथियों ने भी बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। शालेय बच्चों ने स्वागत गीत, देशभक्ति व आदिवासी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।

समारोह में नगर के गणमान्य पत्रकार, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी के साथ संस्था सदस्य भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन संस्था प्राचार्य एम सी गुप्ता द्वारा रिकॉर्डेड प्रार्थना से किया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post