राष्ट्रीय स्तर के कुश्ती दंगल में देश के ख्यातनाम पहलवानो ने दिखाया अपना दमखम
व्यायाम शाला का भव्य निर्माण होगा-विधायक पटेल
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - स्थानीय जयश्री पवनपुत्र व्यायाम शाला एवं भारतीय पत्रकार संघ एआईजे के संयुक्त तत्वावधान में स्थानिय टंकी मेदान पर आयोजित राष्ट्रीय स्तर के विराट कुश्ती दंगल में मध्यप्रदेश सहित दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात के ख्यातनाम राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरुष तथा महिला पहलवानो ने अपना दम खम दिखाया। प्रारम्भ में अतिथियों ने श्री पवनपुत्र हनुमानजी के चित्र पर माल्यार्पण किया। पश्चात अतिथीगण ने महत्वपूर्ण पहलवानो को हाथ मिलवाकर कुश्ती प्रारम्भ की। इस कुश्ती को देखने के लिए अलीराजपुर जिले सहित आसपास के जिलो एवं शहरो व ग्रामिण अंचल से हजारो की संख्या मे कुश्ती प्रेमियो ने शिरकत की।
पवित्र उद्देश्य से किया गया यह आयोजन
कार्यक्रम के सूत्रधार व मुख्य आयोजक विक्रम सेन ने बताया कि यह आयोजन युवा पीढ़ी को नशे व मोबाइल गेम से हो रहे शरीर को खराब होने से बचाने तथा बेटियों को समान दृष्टि से देखने के उद्देश्य से पूर्व विधायक स्व. श्री वेस्ता पटेल दादा, एडवोकेट स्व. श्री कमल किशोर सेन श्बोसश्, क्रांतिकारी युवा नेता स्व. महेन्द्र कोठारी, स्व. नयन जायसवाल की स्मृति में आयोजित किया गया। इस आयोजन में 110 से अधिक पहलवानो ने कलात्मक दाँव पेच के साथ सुदृढ़ शरीर से हो रहे मुकाबलो को हजारों लोगों ने लगातार सात घंटे तक निहारा। आयोजन के मुख्य अतिथी विधायक क्षेत्रिय मुकेश पटेल, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, अतिरिक्त कलेक्टर सुरेशचंद्र वर्मा, पूर्व विधायक नागरसिंह चोहान, नपा उपाध्यक्ष संतोष परवाल मकु, युवा नेता भदु भाई पचाया, वरिष्ठ पत्रकारद्वय जवाहर कोठारी, पूर्व नपा उपाध्यक्ष भगवती जायसवाल पिंटू भाई, समाजसेवी धनराज कोठारी, एआईजे के यूथ चेयरमैन संदीप जैन, मनोहर मण्डलोई, नारायण जोहरी, शाहनवाज शेख तथा कार्यक्रम के सूत्रधार व मुख्य आयोजक विक्रम सेन थे। इस अवसर पर विधायक मुकेश पटेल ने अपने उद्बोधन में इस कार्यक्रम की जबरदस्त सराहना करते हुए श्री पवन पुत्र व्यायाम शाला के भव्य निर्माण का संकल्प लिया। पूर्व विधायक नागरसिंह चोहान ने भी दोहराते हुए बताया कि मुकेश पटेल और मैं स्वयं भी व्यायाम शाला में किशोरकाल में आते रहे हैं, इसके पुनः निर्माण में हम साथ मे हैं, युवाओं के लिए ये बेहद जरूरी हैं। पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने आयोजन की खुलकर प्रसंशा की तथा इसके आयोजकों से आग्रह किया कि ऐसे समाज हितैषी आयोजन निरंतर होने चाहिए। इस आयोजन में जिले के निवासी मुकेश भामदरे जो बॉक्सिंग तथा कुश्ती में 7 बार राष्ट्रीय चेम्पियन रहे उनका भव्य स्वागत किया गया। वही यहां पधारे समस्त अखाड़ो के खलीफा, दंगल फिल्म फेम पहलवान संजय चोहान, खलीफा अशोक ओझा, रेफरी महेश जाधव, नीलिमा बोरासी, केशव चव्हाण, शेरू पहलवान, तथा सुशील बाजपेयी, उस्ताद मांगीलाल जी, राधेश्याम वर्मा का भी शानदार स्वागत कर गुर्ज भेंट किए गए। समस्त पहलवानो के लिए शील्ड, मेडल, प्रमाण पत्र तथा लगभग चार लाख नगद इनाम राशि दी गई। आमजन ने इस कार्यक्रम की भूरी-भूरी सराहना की। इस आयोजन में सभी जाति सम्प्रदाय के पहलवानो ने खिलाड़ी भावना के साथ इसमे भाग लिया। उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित इस दंगल में राष्ट्रीय स्तर के महिला पुरूष पहलवानों की दर्जनो कुश्तियां काफी रोमांचक रही। आलीराजपुर के युवाओं को इस खेल में प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से छोटी उम्र के पहलवानो के साथ-साथ जिसमे नगर के पहलवान राकेश सेन ने भी 20 साल बाद सार्वजनिक तौर पर कुश्ती लड़ी और विजेता बने, जिसे भी काफी सराहा गया। कार्यक्रम का संचालन पिंकू वर्मा गोविंद जोशी, अनीस शेख, नरेंद्र पिल्लू पहलवान, नवीन सेन, आशुतोष पंचोली, महेश विश्वकर्मा तथा गुलाम बाबा ने किया। श्री पवन पुत्र व्यायाम शाला के पहलवान साथियों ने इस कार्यक्रम में सराहनीय सहयोग किया।
Tags
jhabua


