रेलवे डेम में मिला युवक का शव, पुलिस जुटी जांच में
आमला (रोहित दुबे) - शहर के रमली मार्ग पर स्थित रेलवे डेम में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई ।जानकारी के मूताबिक रमली नांदपुर मार्ग पर साई मन्दिर के पीछे स्थित पम्प हाउस से लगे रेलवे डेम में एक युवक की लाश तैरते लोगो ने देखी जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई ।फिलहाल 5 बजे के लगभग पुलिस मौके पर पहुची है जहाँ अज्ञात युवक का शव डेम से निकाले जाने की कवायद की जा रही है ।लोगो का कहना था युवक का शव 1 से दो दिन पुराना है ।