केंद्र सरकार के भेदभाव पूर्ण रवैए एवं गलत नीतियों को लेकर जिला कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर सोपा ज्ञापन | Kendra sarkar ke bhedbav purn ravayye evam galat nitiyo ko lekar

केंद्र सरकार के भेदभाव पूर्ण रवैए एवं गलत नीतियों को लेकर जिला कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर सोपा ज्ञापन

केंद्र सरकार के भेदभाव पूर्ण रवैए एवं गलत नीतियों को लेकर जिला कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर सोपा ज्ञापन

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक नीतियों के कारण देश में आर्थिक मंदी का जो दौर चल रहा है देश में किसान व्यापारी और सभी वर्ग के लोग परेशान हो रहे हैं जीएसटी नोटबंदी के कारण देश में आर्थिक मंदी का दौर शुरू हो गया है जिसके कारण सरकार को सरकारी उपक्रम बेचने पड़ रहे हैं और सार्वजनिक उपक्रमों को लाभ नहीं पहुंचाते हुए अपने उद्योगपति दोस्तों को आर्थिक लाभ पहुंचाते हुए उनके उद्योगों के बढ़ावा देने के लिए देश को आर्थिक मंदी की तरफ ले जा रहे हैं नरेंद्र मोदी ने अपने घोषणा पत्र में किए गए एक भी वादे को पूरा नहीं किया है जिससे सभी उद्योग बंद होने की कगार पर है और जिससे बेरोजगारी बढ़ रही है और प्रदेश में बैठे 28 सांसद मूकदर्शक बनकर देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था को निहार रहे हैं वही मध्य प्रदेश के हिस्से का पैसा जो 7000 करोड़ के लगभग है मात्र 1000 करोड रूपए देकर पल्ला झाड़ने वाली मोदी सरकार को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे उक्त उद्बोधन आज मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहीं

केंद्र सरकार के भेदभाव पूर्ण रवैए एवं गलत नीतियों को लेकर जिला कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर सोपा ज्ञापन

भूरिया ने  मंदी की मार झेल रहे देश के नागरिकों के सामने महंगाई और युवाओं की बेरोजगारी बड़ी समस्या होने के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी देश को धर्म व जाति के नाम पर बांट कर राज करना चाह रहे है केंद्र सरकार की इन तमाम गलत नीतियों को लेकर झाबुआ में आयोजित जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन आंदोलन में उक्त बात कहीं

केंद्र सरकार के भेदभाव पूर्ण रवैए एवं गलत नीतियों को लेकर जिला कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर सोपा ज्ञापन

धरना प्रदर्शन को पेटलावद विधायक वाल सिंह मेडा जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल पडियार कार्यवाहक अध्यक्ष रूप सिंह डामोर हैमचंद डामोर प्रकाश राका नगर पालिका अध्यक्ष मनु डोडिया र उपाध्यक्ष रोशनी डोडिया र मानसिंह मीणा वीरेंद्र मोदी कान्हा गुडिया नरेंद्र सिंह सलोनी या गुरु अरोड़ा फतेह सिंह भाबर आशीष भूरिया साबिर फिटवे ल यामीन शेख जिला कांग्रेस महामंत्रीविजय पांडे यशवंत पवार हाजी अलीमुद्दीन सैयद नंदलाल मेड गोपाल शर्मा हर्ष भट्ट आचार्य नामदेव ठाकुर रविंद्र सिंह कालू सिंह विजय भाबर मथियासभुरिया गंगा मोहनिया मालू डोडियार शीला मकवाना सायरा बानो प्रकाश जैन बंटी डामोर विनय भाबर हर्ष जैन रशीद कुरेशी बबलू कटारा धूमा डामोर विवेक येवले अब्दुल शेख जितेंद्र शाह कादर खान ऋषि डोडिया र विशाल राठौर ने भी धरना प्रदर्शन को संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने किया व आभार प्रकट जिला प्रवक्ता आचार्य नामदेव ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post