पूनम का चाँद सारे जगत को प्रकाशित करता है वैसे ही सद्गुरु आत्मा को प्रकाशित करते है - आचार्य जयानन्द सूरी
श्रीमद्विजय आचार्य जयंतसेन सूरीश्वरजी महाराज साहेब की 84वीं जन्म जयन्ति पर हुआ गुणानुवाद सभा का आयोजन
थान्दला (कादर शेख) - शुद्ध क्रिया पालक आचार्य जयानन्द सूरीश्वरजी महाराज साहेब खाचरौद वर्षावास पूर्ण कर शेष काल में थान्दला पधारें। आपकी भव्य अगवानी में थान्दला जैन श्रीसंघ उपस्थित हुआ। स्थानीय नयापुरा में स्थित पौषध शाला पर धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए आचार्य जयनन्द सूरीश्वरजी ने कहा कि हर व्यक्ति की जीवन मे दो बातें है एक पुण्य तो दूसरी पाप लेकिन नरक में केवल पाप ही है इसलिये वह हमेशा मरने की चाह करता है। तिर्यंच में भी सम्यग दर्शन से जीव 8 वें देवलोक व 5 वें गुणस्थान तक जा सकता है इसलिये वहाँ भी पुण्य तो है ही। फिर मानव में उन्नति के पूरे अवसर होते है वह सिद्धशिला पर जाकर जन्म मरण से छुटकारा भी पा सकता है। आचार्य श्री ने कहा की आज घर का माहौल बदल गया है वहाँ कभी भी बच्चों को दीक्षा सुखकारी नही बताई जाती वही धर्म प्रभावना के लिए घर से बाहर जाने में भी करताने लगे है जबकि अर्थ के लोभ में विदेश तक चले जाते है उक्त प्रवचन आचार्य श्रीमद्विजय जयंतसेन सुरीश्वरजी महाराज के 84 वें जन्म जयन्ति पर उनके सम्पूर्ण जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहे। आचार्य श्री ने कहा कि जिस प्रकार पूनम का चाँद सारे जग को प्रकाशशीत करता है वैसे ही सद्गुरु महापुरुषों का जीवन व उनके द्वारा दिये सम्यग ज्ञान आत्मा के अंधकार को मिटा देता है। आपसे श्री के सानिध्य में विराजित सन्तश्री ने भी गुणानुवाद सभा मे मंगलकारी प्रवचन फरमाते हुए कहा कि तीर्थंकरों का जन्म हम कल्याणक रूप में मनाते है वैसे ही आचार्य भगवन्तों का जीवन भी सम्यग आराधना की दृष्टि से स्व - पर कल्याणकारी होता है इसलिये उनके जन्मदिन को मनाते हुए उनके बतायें मार्ग का अनुसरण करना चाहिये। गुणानुवाद सभा मे श्रीसंघ कि ओर से विक्की छिपानी ने गुरु के गुणों का स्मरण किया वही श्रीमती पिंकी पावेचा सहित सभी श्राविकाओं ने स्तवन गाया।धर्मसभा में सुरेश बाफना, देवचंद जैन आदि मुम्बई तारदेव संघ के पदाधिकारी, आईजा प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर, धर्मदास जैन स्वाध्यायी संघ के भरत भन्साली, श्रीसंघ अध्यक्ष कमलेश दायजी, यतीश छिपानी, उमेश आर पीचा, राजेन्द्र चत्तर, प्रदीप छाजेड़, चंचल भण्डारी, रमणलाल मुथा, अर्पित लुणावत, कमल पीचा, राजेन्द्र भण्डारी, रविन्द्र मोदी आदि सहित अनेक श्रावक श्राविका उपस्थित थे। धर्मसभा का संचालन पूर्वाध्यक्ष उमेश बी पीचा ने किया। संघ कि ओर से भीनमाल मुम्बई निवासी संघ प्रमुख का सम्मान किया गया। धर्म प्रभावना का लाभ कनकमल मिश्रीमल भण्डारी व तारदेव मुम्बई श्रीसंघ ने लिया। बाहर से पधारें अतिथियों के सत्कार का लाभ संघ अध्यक्ष कमलेश दायजी ने लिया।
आज मुमुक्षु बहनों का निकलेगा वरघोड़ा होगा बहुमान - आचार्यश्री देंगे दीक्षा की तिथि
आने वाले समय मे जिनशाशन को श्रंगारित करने भगवान महावीर के पथ का अनुसरण करने वाली मुमुक्षु जयणा बहन दिलीपजी मोगरा व मुमुक्षु मोनिका बहन भरतजी नानेसा का थान्दला में भव्य वरघोड़ा आज दिनांक 25 नवम्बर सोमवार को प्रातः 8 बजे नगर के पुराने पेट्रोल पंप राठौड़ धर्मशाला से निकाला जाएगा जो स्थानीय नयापुरा पौषध भवन पर आकर धर्मसभा में परिवर्तित हो जाएगा। यहाँ विराजित शुद्ध क्रिया पालक आचार्य श्रीमद्विजय जयानन्द सूरीश्वरजी महाराज साहेब मंगलकारी प्रवचन फरमाते हुए मुमुक्षु बहनों की दीक्षा तिथि की भी घोषणा करेंगे। इस अवसर पर संघ सहित अनेक संगठनों द्वारा बहनों का बहुमान भी किया जाएगा।
आज मुमुक्षु बहनों का निकलेगा वरघोड़ा होगा बहुमान - आचार्यश्री देंगे दीक्षा की तिथि
आने वाले समय मे जिनशाशन को श्रंगारित करने भगवान महावीर के पथ का अनुसरण करने वाली मुमुक्षु जयणा बहन दिलीपजी मोगरा व मुमुक्षु मोनिका बहन भरतजी नानेसा का थान्दला में भव्य वरघोड़ा आज दिनांक 25 नवम्बर सोमवार को प्रातः 8 बजे नगर के पुराने पेट्रोल पंप राठौड़ धर्मशाला से निकाला जाएगा जो स्थानीय नयापुरा पौषध भवन पर आकर धर्मसभा में परिवर्तित हो जाएगा। यहाँ विराजित शुद्ध क्रिया पालक आचार्य श्रीमद्विजय जयानन्द सूरीश्वरजी महाराज साहेब मंगलकारी प्रवचन फरमाते हुए मुमुक्षु बहनों की दीक्षा तिथि की भी घोषणा करेंगे। इस अवसर पर संघ सहित अनेक संगठनों द्वारा बहनों का बहुमान भी किया जाएगा।
Tags
jhabua