पुलिस विभाग के ए एस आई भामदरे और रवि बृजवासी ने बढ़ाया मेघनगर का गौरव
मेघमगर (जिया उल हक कादरी) - जय श्री पवनपुत्र व्यायाम शाला आलीराजपुर एवं भारतीय पत्रकार संघ 'एआइजे' के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के विराट कुश्ती दंगल में मध्यप्रदेश सहित दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात के ख्यातनाम राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरुष तथा महिला पहलवानो ने अपना दम खम दिखाया।
मेघनगर के दो युवाओं ने बढ़या नगर का गौरव
झाबुआ के मेघनगर निवासरत दो युवाओं ने अलीराजपुर दंगल में अपना दम दिखा कर झाबुआ मेघनगर का गौरव बढ़ाया मेघनगर पुलिस विभाग में पदस्थ एसआई महेश भामदरे को वर्ल्ड बॉक्सिंग में अव्वल रहने पर राष्ट्रीय सम्मान अलीराजपुर दंगल समिति द्वारा सम्मनित कर सम्मान से नवाजा गया । तो वही नगर के शानदार पहलवान रवि बृजवासी ने भी 75 kg दंगल प्रतियोगिता में अव्वल नबर का स्थान हासिल कर मेघनगर का गौरव बढ़ाया पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी पुलिस कप्तान विनीत जैन, एडिशनल एसपी विजय डावर, एसडीओपी मनोहर लाल गवली, मेघनगर थाना प्रभारी हीरालाल मालीवाड ने एसआई महेश को दंगल जितने पर बधाइयां दी। वहीं नगर के पहलवान रवि बृजवासी को नगर की उत्सव समिति,रोटरी क्लब अपना, भारतीय पत्रकार संघ एवं समस्त समाजजनों ने फूल माला पहनाकर नगर के दोनों पहलवानों का स्वागत सम्मान किया।
पवित्र उद्देश्य से किया गया यह आयोजन : विक्रम सेन
कार्यक्रम के सूत्रधार व मुख्य आयोजक विक्रम सेन ने बताया कि यह आयोजन युवा पीढ़ी को नशे व मोबाइल गेम से हो रहे शरीर को खराब होने से बचाने तथा बेटियों को समान दृष्टि से देखने के उद्देश्य से पूर्व विधायक स्व. श्री वेस्ता जी पटेल 'दादा', एडवोकेट स्व. श्री कमल किशोर जी सेन 'बोस', क्रांतिकारी युवा नेता स्व. श्री महेन्द्र जी कोठारी, स्व. नयन जायसवाल 'हनी' की स्मृति में आयोजित किया गया। इस आयोजन में 110 से अधिक पहलवानो ने कलात्मक दाँव पेच के साथ सुदृढ़ शरीर से हो रहे मुकाबलो को हजारों लोगों ने लगातार सात घंटे तक निहारा। प्रारम्भ में अतिथियों ने श्री पवनपुत्र हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण किया, पश्चात अतिथी गण ने महत्वपूर्ण पहलवानो को हाथ मिलवाकर कुश्ती प्रारम्भ की।
Tags
jhabua
