पेटलावद में कल से मेले का शुभारंभ, झाबुआ जिले का ऐतिहासिक भैरवनाथ मवेशी मेला
पेटलावद (मनीष कुमट) - पम्पावती नदी के किनारे 22 नवंबर से लगने वाले 8 दिवसीय श्री भैरवनाथ मवेशी मेले की तैयारियां अंतिम दौर में है। मेले के लिए ले आउट तैयार हो गया है। भूखंडों का आवंटन शुरू हो चुका है। नगर परिषद की टीम ने मैदान का समतलीकरण करने के बाद चूने से ले-आउट डाला। मेले का समापन 30 नवंबर को होगा।
नगर परिषद अध्यक्ष मनोहरलाल भटेवरा, उपाध्यक्ष माया राजू सतोगिया और सीएमओ एलएस राठौड़ ने बताया कि मेले में आए व्यापारियों को भूखंड का आवंटन पहले आओ पहले पाओ के अनुसार होगा। इसके साथ ही 28 नवंबर को अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस बार पूरे 8 दिन मेले का आयोजन नगर परिषद स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 की थीम पर करने जा रही है। इसमें लोगों को स्वच्छ भारत अभियान के बारे समझाकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाई जाएगी। मेला ग्राउंड में झूले-चकरी व्यवसाइयों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार जादूगर, सर्कस, डंकी शो, मौत का कुआं, छोटी रेल, बड़ी रेल, छोटी नाव-बड़ी नाव और ब्रेक डांस प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इस बार झूले-चकरी, विभिन्ना दुकानों को मिलाकर 200 से अधिक प्लॉटों का आवंटन होगा। साथ ही 30 से अधिक छोटे-बड़े झूले-चकरी सजेंगे। 200 से अधिक दुकानें लगेंगी। मेले में साइकल स्टैंड, पेयजल, सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं।
इन पर रहेगा प्रतिबंध
मेले में हर बार की तरह इस बार भी जुआ, सट्टा, अंडा गेम, चकरी के ब्लॉक नहीं लगाए जाएंगी। साथ ही डांस व वैराइटी शो के लिए नगर परिषद द्वारा न तो एनओसी दी जाएगी और न ही ब्लॉक दिया जाएगा।
Tags
jhabua