पर्यटन नगरी मांडू में अखिल भारतीय मानस सम्मेलन की शुरुआत | Paryatan nagri mandu main akhil bhartiya manas sammelan

पर्यटन नगरी मांडू में अखिल भारतीय मानस सम्मेलन की शुरुआत


मांडू (कपिल पारिख) - पर्यटन नगरी मांडू में अखिल भारतीय मानस सम्मेलन की शुरुआत बुधवार को हुई यहां पांच दिवसीय रामकथा में देशभर के ख्यातनाम मानस मर्मज्ञ अपनी वाणी से श्री राम कथा केश्वर जन-जन में भी करेंगे बुधवार को विशाल शोभायात्रा के साथ मानस सम्मेलन की शुरुआत हुई इस आयोजन में जगद्गुरु पीठाधीश्वर परम पूज्यनीय 1008 महामंडलेश्वर श्री राम रिकल जी महाराज के मुख्य मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई राज्य संत व शिप्रा नर्मदा न्यास के अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री कंप्यूटर बाबा भी अपने भक्तों के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए शोभायात्रा ने पूरे नगर का भ्रमण किया इसके पश्चात मानस भवन में फीता काटकर जगद्गुरु ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की नगर में जगह-जगह पर स्वागत किया गया पंच कुंडीय महायज्ञ की शुरुआत भी हुई इसमें यह आयोजन 1 दिसंबर तक चलेगा बड़ी संख्या में श्रद्धालु शोभायात्रा और मानस सम्मेलन में शामिल हुए पीठाधीश्वर महाराज जी ने कहा राम भारत की आत्मा है और यह देश राम के उपदेशों से चलता है हमें भगवान श्री राम के उद्देश्य से प्रेरणा लेकर उनके मर्यादा को जीवन में उतारना चाहिए कार्यक्रम के आयोजक परम पूज्य संत श्री श्री त्रिलोकी दास जी महाराज एवं महामंडलेश्वर नरसिंह दास जी महाराज सभी संतो उनका स्वागत किया सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी आदमी प्रताप सिंह ने भी मांडू का दौरा किया नगर परिषद सीएमओ संजय कानूनगो नप अध्यक्ष मालती जयराम कांवर के साथ पार्षद दोनों भी शोभायात्रा का स्वागत किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post