धनलाल कृषि के साथ कर रहे गो सेवा | Dhanlal krashi ke sath kr rhe go seva

धनलाल कृषि के साथ कर रहे गो सेवा 

अनेक राज्यो की अनेक नस्लो की पाली गाय

धनलाल कृषि के साथ कर रहे गो सेवा

आमला (रोहित दुबे) - ब्लाक के अधिकत्तर ग्रामो में कृषक अब खेती के साथ दुग्ध उत्पादन ,जैविक खेती ,बाग फुलवानी,सब्जी उत्पादन आदि करके अपनी आय को बड़ा रहे है ।ब्लाक के तरोडाबुजुर्ग के कृषक धनलाल हिंगवे जो पेशे से वकील है उनके द्वारा कृषि के अलावा गो सेवा भी की जा रही है और पिछले कई वर्षों से  तरह तरह की नस्लो की गायों को पाल उनकी सेवा कर रहे है । श्री हिंगवे के पास गीर,साहीवाल,एच एफ,जर्सी,लाल पित्ती,कानपुरी ,कांकरेज ,स्यामा ,साहीवाल नस्लो की गाय है जिनसे वे दुग्ध उत्पादन कर रहे है ।उन्होंने बताया कि स्यामा कांकरेज नस्ल गाय का दूध किसी  ओषधी से कम नही है ।बीते वर्ष गंभीर बीमारी के उपचार में रोजाना नागपुर से दूध लेने पीड़ितो के परिजन आते थे।श्री हिंगवे का कहना है कि वे गायों को दुग्ध उत्पादन नही अपितु सेवा भाव से पालते आ रहे है ।गायों के गोबर से खाद भी तैयार करते है।तरोडा ग्राम में गायों के पालन के साथ जैविक खेती कर रहे है बीजो उपचार हेतु भी देशी पुरानी पद्धति का नुस्खा अपनाते है । और ग्राम के किसानों को भी सलाह देते है । जिसके कारण गेंहू व गुड़ उत्पादन में भी काफी फायदा मिलता है ।जैविक खेती से मिली उपज का दाम भी ज्यादा मिलता है जिससे किसानों की आय बढ़ती है ।धनलाल हिंगवे ने बताया उनके द्वारा किनोवा व मसालों की भी खेती की जा रही है जिसमे हल्दी व मसाले सम्बंधी अन्य उपज है ।व मछली पालन व सिचाई हेतु खेत मे तालाब निर्माण भी करवाया गया है।

धनलाल कृषि के साथ कर रहे गो सेवा

Post a Comment

Previous Post Next Post