परसोडा में सड़क तो बनी, नाली गायब, खुले में शौच जा रहे पंचायत के ग्रामीण | Parsoda main sadak to bani, nali gayab, khule main shoch ja

परसोडा में सड़क तो बनी, नाली गायब, खुले में शौच जा रहे पंचायत के ग्रामीण

परसोडा में सड़क तो बनी, नाली गायब, खुले में शौच जा रहे पंचायत के ग्रामीण

आमला (रोहित दुबे) - ब्लाक की ग्राम पंचायत परसोडा में कुछ दिनों पूर्व सी सी सड़क निर्माण सरपंच सचिव द्वारा  नाली निर्माण करवाया ही नही गया ।जानकारी के मूताबिक सरपंच रामा के घर से वागद्रे के घर तक सी सी सड़क निर्माण किया गया लेकिन नाली के कार्य के नाम पर सड़क किनारे एक वाल बना दी गई जबकि नियमानुसार सड़क के दोनों ओर नाली स्वीकृत थी लेकिन नियमो को दर किनार कर पंचायत ने अपनी मनमर्जी चलाई ।दूसरी ओर जनपद के रिकार्ड में पंचायत ओ डी एफ हो चुकी है ।लेकिन वास्तविकता कुछ और ही बया करती है ।पंचायत मुख्य ग्राम परसोडा सहित ग्राम पोहि में अधिकत्तर लोग शौच करने बाहर जाने को मजबूर है ।आलम यह है कि पंचायत में स्वच्छता का मखोल उड़ाया जा रहा है वही पूर्व में बने घटिया निर्माण के कारण शौचालय ख़स्ताहाल हो गए है ।रोजाना सुबह व शाम परसोडा रम्भाखेड़ी मुख्य सड़क किनारे ग्राम के लोग शौच करने बैठते है वही यही हाल पोहि ग्राम के भी है ।पंचायत के द्वारा साफ सफाई पर कोई ध्यान नही दिया जाता है ।परसोड़ा में पूर्व सरपंच के घर के आगे पोहि मार्ग पर नाली निर्माण नही होने से निकासी का गंदा पानी मार्ग में बहता है ।वही यही हाल पंचायत भवन कार्यलय का भी जहा मुख्य द्वार के सामने गन्दगी व कीचड़ है ।दूसरी ओर इस मामले में प्रतिक्रिया लेने वर्तमान सचिव प्रकाश साहू को कई मर्तबा काल करने पर उन्होंने काल रिसीव नही किये।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News