निःशुल्क पुस्तके आधा सत्र बीत जाने के बाद भी नही वितरण | Nishulk pustake adha satr bit jane ke bad bhi nhi vitran

निःशुल्क पुस्तके आधा सत्र बीत जाने के बाद भी नही वितरण

निःशुल्क पुस्तके आधा सत्र बीत जाने के बाद भी नही वितरण

मेघनगर (जियाउल हक कादरी) - शासकीय महाविद्यालय मेघनगर में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मिलने वाली निःषुल्क पुस्तके आधा सत्र बीत जाने के बाद भी नही वितरण की गई जिसके कारण विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में कई दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI  द्वारा आज महाविद्यालय मेघनगर में प्राचार्य के नाम पर ज्ञापन दिया गया जिसमें पुस्तकों को जल्द से जल्द वितरण करने की मांग की गई। जिसमें NSUI के जिला उपाध्यक्षर रोशन बारिया ओर कमलनाथ सद्भावना मंच के जिलाध्यक्ष शाहरुख खान ,खुसबू बसोड़,शिवानी,आंसू ,पहलाद भाबोर,तथा महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

उक्त जानकारी कमल नाथ सद्भावना मंच के जिला अध्यक्ष शाहरुख खान द्वारा दी गई

Post a Comment

Previous Post Next Post