निरोगी काया अभियान के तहत मैराथन दौड मे विद्यार्थी, युवा एवं अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मिलित | Nirogi kaya abhiyan ke tahat marathon dod main vidhyarthi

निरोगी काया अभियान के तहत मैराथन दौड मे विद्यार्थी, युवा एवं अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मिलित

निरोगी काया अभियान के तहत मैराथन दौड मे विद्यार्थी, युवा एवं अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मिलित

आलीराजपुर (रफ़ीक कुरेशी) - निरोगी काया अभियान के तहत स्थानीय खेल परिसर से 6 कि.मी. मैराथन दौड का आयोजन किया गया। उक्त दौड को हरी झंडी कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने दिखाकर दौड का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ एसके मालवीय, एएसपी सीमा अलावा, एसडीएम संजीव पांडे सहित बडी संख्या में विद्यार्थी, युवा, अधिकारी-कर्मचारीगण सम्मिलित हुए। उक्त दौड खेल परिसर अलीराजपुर से ग्राम रोडधा रोड तक आयोजित हुई। उल्लेखनीय है कि निरोगी काया अभियान के तहत स्वास्थ्य जन जागरूकता के लिए इस दौड का आयोजन रखा गया था। दौड में सम्मिलित युवाओं और अन्य प्रतिभागियों को स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में जानकारी दी गई। 

निरोगी काया अभियान के तहत मैराथन दौड मे विद्यार्थी, युवा एवं अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मिलित

युवाओं को स्वस्थ्य जीवन और दिनचर्या के बारे में चिकित्सगण एवं व्यायाम षिक्षकों ने महत्वपूर्ण जानकारी दी। सभी को नियमित व्यायाम, योग, पोष्टिक और संतुलित आहार लेने की जानकारी दी गई। साथ ही निरोगी काया अभियान के तहत हाई ब्लड प्रेषर और शुगर के कारणों और बचाव के उपायों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों सहित कलेक्टर श्रीमती गुप्ता, एसपी श्रीवास्तव, जिपं सीईओ मालवीय सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण ने उक्त मैराथन में सहभागिता करते हुए प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की। इस दौरान ग्रामीणों ने भी उक्त मैराथन को देखा और सराहा। मैराथन समाप्ति पष्चात कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने निरोगी काया अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बेहतर स्वास्थ्य के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने योग, पौष्टिक आहार और नियमित दिनचर्या के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य की बात कही। एसपी श्रीवास्तव ने निरोगी काया के लिए जानकारी दी। इस अवसर पर मैराथन दौड में विजेता रहे विद्यार्थियों और युवाओं को सम्मानित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post