बालीपुर धाम के योगेश महाराज ने विधायक पटेल को दिया आशिर्वाद
आलीराजपुर (रफ़ीक कुरेशी) - वालीपुर धाम के योगेश महाराज ने क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल को उनके जन्मदिन के अवसर पर आशिर्वाद देकर बधाई दी। विधायक पटेल सहपरिवार अपने इष्टमित्रों के साथ गत रविवार शाम को बालीपुर धाम पहुंचे। विधायक पटेल ने बालीपुर धाम के संस्थापक श्री 1008 ब्रम्हलीन गजानंद महाराज की चरण पादुका की पूजा-अर्चना कर आरती उतारी। पश्चात पंडित योगेश महाराज व सुधाकर महाराज से मिलकर उनसे आशिर्वाद प्राप्त किया। पंडित योगेश महाराज ने आर्शिवचन देते हए कहा कि आप जनता की अच्छे से सेवाकर उनका कल्याण करे जनता ने आपको सेवा कार्य के लिए ही चुना है। इसके पश्चात विधायक पटेल मनावर पहुंचे जहां विश्रामग्रह पर स्थानीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों सहित कांगे्रस के अन्य प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जन्मदिन मनाया। विधायक श्री पटेल के साथ श्याम सेंडी राठौड, विधायक मीडिया प्रभारी आशुतोष पंचोली, उत्तम कोठारी, दिलीप पटेल आदि उपस्थित थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिवस के अवसर पर विधायक पटेल के खादी भंडार स्थित कार्यालय पर मुख्यमंत्री का जन्मदिवस केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर विधायक पटेल ने सीएम कमलनाथ को फोन लगाकर बधाई व शुभकामनाए दी। सीएम ने आगामी दिनो मेे जिले मेे आने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि वे शीघ्र ही आलीराजपुर जिले के दौरे पर आउंगा व जिले के विकास के लिए कई सौंगाते दी जाएगी। इस अवसर पर जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष बापु पटेल, युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव सोनू वर्मा, जीतु देवड़ा, मुलेश सहित बड़ी संख्या में कांगेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tags
jhabua
