नकली इंजन आयल की फैक्ट्री पर पुलिस ने दी दबिश | Nakli engine oil ki factory pr police ne di dabish

नकली इंजन आयल की फैक्ट्री पर पुलिस ने दी दबिश

नकली इंजन आयल की फैक्ट्री पर पुलिस ने दी दबिश

जबलपुर (संतोष जैन) - नकली इंजन आयल की फैक्ट्री पर पुलिस ने दी दबिश, अधारताल थाना अंतर्गत पैराडाइस सिटी के पीछे बने मकान में चल रहा था नकली तेल बनाने का गोरखधंधा, पति- पत्नी मिलकर बनाते थे टॉप ब्रांड सर्वो का नकली आयल, घर में नकली इंजन आयल के अलावा नकली dr. Fixit भी बनाया जाता था, आयल और केमिकल सहित तमाम माल जब्त कर पुलिस लाई थाने, नकली माल बनाने के संबंध में पुलिस कर रही विस्तृत जांच, पार्षद ऋषि यादव के संरक्षण में चल रहा था कारखाना, राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण मामले को दबाने का हो रहा प्रयास, पार्षद ऋषि यादव आरोपी दंपत्ति को बचाने के लिए पहुंचे थाने।

नकली इंजन आयल की फैक्ट्री पर पुलिस ने दी दबिश

Post a Comment

Previous Post Next Post