मुस्लिम समाज ने लिया मिलाद-उन-नबी पर जुलूस-ए- मोहम्मदी न निकालने का फैसला
जबलपुर (नदीम मोहम्मद/अनिल गर्ग) - शहर में अमन चैन कायम रखने मुस्लिम समाज ने लिया कल मिलाद-उन-नबी पर जुलूस-ए- मोहम्मदी न निकालने का फैसला । जिला प्रशासन द्वारा आयोजित बैठक में मुस्लिम समाज की ओर से नायब मुफ़्ती-ए- आजम मध्यप्रदेश डॉ मुशाहिद रजा ने की निर्णय की घोषणा । पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित की गई बैठक में मुस्लिम समाज मे सभी वरिष्ठ जनों सहित माननीय विधायक श्री विनय सक्सेना एवं माननीय विधायक श्री संजय यादव भी मौजूद थे।
Tags
jabalpur