मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर गरीब परिवार का बेटा राजू मखोड़ हुआ सीहोर प्रभारी मंत्री के हाथों सम्मानित
झाबुआ (मनीष कुमट) - जिले के ग्राम झकनावदा के समीपस्थ छोटे से गांव भुरीघाटी का रहने वाला राजू पिता नान सिंह मखोड़ एक गरीब वर्ग एवं मजदूर परिवार का बेटा है। जिसने अपनी प्रारंभिक शिक्षा झकनावदा से शुरू कर रतलाम एक हॉस्टल में रहकर पूर्ण की जिसके बाद अपनी पूर्ण मेहनत व लगन के साथ नौकरी की तलाश की भगवान ने राजू की ऐसी सुनी की उसका सिलेक्शन पुलिस में हुआ। राजू पिता नान सिंह मखोड़ वर्तमान में सलकनपुर क्षेत्र में चौकी पर चौकी प्रभारी के पद पर पदस्थ है। प्रभारी मंत्री के हाथों हुए सम्मानित राजू मखोड़ द्वारा सर्व पित्र मोक्ष अमावस्या स्नान सलकनपुर मेला एवं नवरात्रि त्योहार की व्यवस्थाओं के दौरान अपनी व्यावसायिक दक्षता का उच्च स्तरीय प्रदर्शन किया गया था साथ ही इस पूरे आयोजन में गरीब 6 लाख श्रद्धालुओं को सफलतापूर्वक दर्शन करवाएं ।इस कार्यकुशलता के फल स्वरुप चुनौतीपूर्ण कार्य सफलतम रूप से संपादित करने पर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर माननीय प्रभारी मंत्री सीहोर आरिफ अकील जी व सीहोर कलेक्टर श्री अजय गुप्ता व पुलिस अधीक्षक श्री एस एस चौहान सीहोर के द्वारा नवरात्रि सलकनपुर मेला ड्यूटी पुलिस चौकी प्रभारी सलकनपुर के रूप में रहकर व्यवस्थाओं को सफलता पूर्वक संपादित करने पर राजू मखोड़ को सम्मानित किया गया। इस पर क्षेत्र के शैतान मल कुमट ,महेंद्र राठौर, संजय कोठारी, अभय वोहरा, तोल सिंह मखोड़, कमल मखोड़ एवं परिवारजनों ने राजू मखोड़ को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।
Tags
jhabua