मोहनलाल आर्य बने गंधवानी भाजपा मण्डल अध्यक्ष
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने नीति नियम के साथ ही जिलेभर के मण्डल अध्यक्षो की घोषणा की,पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी चर्चाएं व् सरगर्मी के बाद पार्टी आलाकमान द्वारा घोषणा की गई गंधवानी मण्डल भाजपा के लीये हमेशा चुनोतिपूर्ण रहा है इसी को ध्यान में रखते हुवे गंधवानी मण्डल का विभाजन कर जिराबाद मण्डल नया बनाया गया है अब गंधवानी मण्डल में 78 मतदान केंद्र होंगे पहले 128 मतदान केंद्र हुआ करते थे भाजपा कार्यकर्ताओ की रायशुमारी के अनुसार कई कार्यकर्ताओ ने अपनी दावेदारी रखी जो पार्टी संगठन को विचार विमर्श के लिये भेजे गये काफी मंथन के पश्चात भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह की सहमति व् धार जिलाध्यक्ष डॉ राज बर्फा,जिला सह प्रभारी विनोद शर्मा की अनुशंसा तथा पर्यवेक्षक महेंद्रसिंह परिहार,मोहन चोपड़िया की निर्वाचन रायशुमारी से गंधवानी के मोहन दुधालाल आर्य की भाजपा मण्डल अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई ,मोहन आर्य की घोषणा होते ही जिलापंचायत सदस्य करण सिंह रावत सहित क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि व् भाजपा कार्यकर्ताओं वरिष्ठजनों ने बधाइयां दी है मोहन आर्य जमीनी कार्यकर्ता होकर पार्टी के सभी बड़े छोटे कार्यकर्ताओ को एक सूत्र में बांधकर चलते है उनकी इसी प्रतिभा को ध्यान में रखते हुवे पार्टी ने उन्हें इस पद पर मौका दिया है।
Tags
dhar-nimad