श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में नंदी मण्डपम् व गर्भगृह के मध्‍य चांदी का द्वार लगाया गया | mhankaleshver mandir me nadi mandpam v garbhagra ke madya chandi ka dwar


श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में नंदी मण्डपम् व गर्भगृह के मध्‍य  चांदी का द्वार लगाया गया 
श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में नंदी मण्डपम् व गर्भगृह के मध्‍य  चांदी का द्वार लगाया गया | mhankaleshver mandir me nadi mandpam v garbhagra ke madya chandi ka dwar

( दीपक शर्मा) 
उज्जैन। (दीपक शर्मा ) श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में नंदी मण्‍डपम् और गर्भगृह के मध्‍य लगे लकडी का द्वार को श्री महाकालेश्‍वर मंदिर के पुजारी प्रदीप गुरू की प्रेरणा से दिल्‍ली के दानदाता के माध्‍यम से चॉदी का बनवाया । श्री महाकालेश्‍वर मंदिर के अति‍‍थि निवास में विगत 3 माह से चॉदी के द्वार के निर्माण का कार्य चल रहा था । जिसमें लगभग 150 किलो चॉदी का लगी है। द्वार को बनाने हेतु राजसथान के चुरू के कारीगर  माणिकचंद और उनकी टीम विशेष रूप से उज्‍जैन में बनाया
चॉदी के द्वार पर शेखावटी शैली में सुंदर नक्‍काशी से कलाकृति उकेरी गयी हैं। जिसमें कलश, त्रिपुंड, नाग, नंदी, डमरू, त्रिशूल, बिल्‍वपत्र, ओम, स्‍वस्तिक धतूरे के पुष्‍प आदि उकेरे गये है तथा उपर शुभ- लाभ व श्री भी अंकित है। 9 नवम्‍बर को लकडी की  द्वार  की जगह चॉदी का लगाया दानदाता द्वारा श्री महाकालेश्‍वर को अर्पित किया

Post a Comment

Previous Post Next Post