मीडिया कर्मी से हाथापाई महंगी पड़ी बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज | Media karmi se hathapai mahangi padi bus chalak ke khilaf prakran darj

मीडिया कर्मी से हाथापाई महंगी पड़ी बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज

मीडिया कर्मी से हाथापाई महंगी पड़ी बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज

धामनोद (मुकेश सोडानी) - समीपस्थ गणेश घाट में लगातार हादसे हो रहे हैं इसको लेकर नगर के मीडिया कर्मी सुनील उर्फ सन्नी पिता भगवान राठौड़ विगत दिवस गणेश घाट पर पहुंचे थे रात में उन्होंने गैर जिम्मेदारी से वाहन चलाते हुए हंस बस क्रमांक एमपी 09 fa 9210 की फोटो खींची  एवं वीडियो बनाया  इस बात पर चालक व परिचालक ने मीडिया कर्मी से वाहन से उतारकर जमकर बहस की तथा मीडिया कर्मी से हाथापाई की बाद मामला गरमाया अन्य मीडिया कर्मियों ने इस घटना का विरोध किया पुलिस ने अब हंस  ट्रेवल्स के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है

क्या हुआ था उस रात

पत्रकारों को सूचना मिली थी कि रात में बस चालक सवारियों की जोखिम जान जोखिम में डालकर नियत दिशा से विपरीत दिशा में वाहन चलाते हैं गौरतलब है कि एक माह पूर्व हुए  वीभत्स हादसे के बाद प्रशासन ने छोटे वाहन एवं बड़े वाहन उतारने की पृथक व्यवस्था कर दी थी इसी को लेकर सूचना पर पत्रकार वाहन देखने पहुंचे थे कि वाहन सही दिशा में उतर रहे हैं  या नही जब पत्रकारों ने वहां देखा कि छोटे वाहन उतरने की जगह पर वाहन बस चालक वाहन नीचे उतार रहे हैं जो कि यात्रियों के लिए भी जोखिम भरा है साथ-साथ दुर्घटनाओं को भी निमंत्रण देना है इसी बात पर फोटो ओर वीडियो बनाया जिस पर चालक परिचालक उत्तेजित होकर विवाद करने लगे बाद थाने पर मामला पहुंचा तथा बस चालक के विरुद्ध नगर के अन्य मीडिया कर्मियों ने मिलकर प्रकरण दर्ज कराया

Post a Comment

Previous Post Next Post