माही नदी में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश | Mahi nadi main mili agyat vyakti ki laash

माही नदी में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश

माही नदी में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश

पेटलावद (मनीष कुमट) - आज सुबह खाक रोड़ बदनावर जिला धार माही नदी मैं एक अज्ञात व्यक्ति का शव  तैरता हुआ दिखाई दिया । अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में पूरा गल चुका है इसकी अभी कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है। सूचना मिलने पर बदनावर पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को पानी से बाहर निकाल कर शिनाख्त के लिए लोगों को पूछताछ की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post