ग्राम पंचायत में मनाया गया स्थापना दिवस, बांटी गई मिठाईयां | Gram panchayat main manaya gaya sthapna divas

ग्राम पंचायत में मनाया गया स्थापना दिवस, बांटी गई मिठाईयां

ग्राम पंचायत में मनाया गया स्थापना दिवस, बांटी गई मिठाईयां

पेटलावद (मनीष कुमट) - तहसील के रायपुरिया में 1 नवंबर मध्य प्रदेश के 64 वें स्थापना दिवस पर ग्राम पंचायत रायपुरिया के सरपंच सुखराम मेड़ा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। बड़ी धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया गया ग्राम पंचायत सरपंच ने सभी कर्मचारियों को व ग्राम वासियों को बधाइयां दी गई बाद में कर्मचारियों को मिठाइयां वितरण की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post