गांधी संकल्प यात्रा के दौरान सांसद ने बनाई जलेबी
पेटलावद (मनीष कुमट) - सांसद गुमान सिंह डामोर द्वारा गांधी संदेश यात्रा निकाली जा रही है यात्रा के दौरान वे आमजन से मिलकर हाल-चाल जान रहे हैं और समस्याओं पर निराकरण करने का आश्वासन भी दे रहे हैं इस दौरान वे सारंगी में रेस्टोरेंट्स पहुंचे जहां पर जलेबी बनती देख रेस्टोरेंट पर पहुंचे और सांसद स्वयं जलेबी बनाकर कार्यकर्ताओं को खिलाने का आनंद लेते हुए।
Tags
jhabua