कृत्रिम हाथ लगते ही सबसे पहले लिखा अपना नाम | Kratim hath lagte hi sabse pehle likha apna naam

कृत्रिम हाथ लगते ही सबसे पहले लिखा अपना नाम

प्लास्टिक सर्जरी शिविर के सातवें दिन हुए 63 सफल ऑपरेशन

कृत्रिम हाथ लगते ही सबसे पहले लिखा अपना नाम

मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर के सातवें दिन मेघनगर व आसपास के  क्षेत्र से आए मरीजों को रोटरी क्लब अपना मेघनगर व जीवन ज्योति संस्थान द्वारा प्लास्टिक सर्जरी के साथ नई सौगात देकर कृत्रिम हाथ का आयोजन किया गया. जिसमें रोटरी क्लब इंदौर अपटाउन से आए कांतिलाल जैन, नितेश सिंह, अली अब्बास अली बड़नगर वाला, विजयंत ग्रुप इंदौर  ने सेवा देकर कृत्रिम हाथ  लगाये  जिससे मरीजों  के जीवन में नई ऊर्जा का संचार हुआ. कृत्रिम हाथ लगते ही सबसे पहला अपना नाम लिखना सिखाया, रोटरी क्लब इंदौर से आए कांतिलाल जैन ने सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन कर कृत्रिम हाथ का नाप लेकर सभी मरीजों का निरीक्षण कर नितेश सिंह जी व अब्बास अली बड़नगर वाला ने कृत्रिम हाथ बिठाए व उनके उपयोग के बारे में सिखाया . जिससे हम कृत्रिम हाथ की मदद से कैसे पानी पी सकते हैं, कैसे स्नान कर सकते हैं ,कैसे अपना नाम लिख सकते हैं आदि कार्य सिखाएं।

कृत्रिम हाथ लगते ही सबसे पहले लिखा अपना नाम

रोटरी क्लब अपना मेघनगर असिस्टेंट गवर्नर भरत मिस्त्री ने बताया निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर विगत सातवां दिन पूर्ण होने के पश्चात 63 सफल ऑपरेशन किए जा चुके हैं कई मरीजों को छुट्टी देकर सफलता पूर्वक उनके घर भेजा जा चुका है।

कृत्रिम हाथ लगते ही सबसे पहले लिखा अपना नाम

बढ़ चढ़कर आ रही है सामाजिक संस्थाएं निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर में अध्यक्ष महेश प्रजापति सचिव सुमित जैन ने बताया की मेघनगर की कई सामाजिक संस्थाएं श्री बाफना पब्लिक स्कूल से यशवंत बाफना मेघनगर, थाना प्रभारी कोशलिया चौहान  व टीम, त्रिस्तुति श्रीसंग मेघनगर व परिषद परिवार के राकेश लोढ़ा, प्रमोद जैन, सुभाष लोढा , विशाल भंडारी, रजत कांवरिया, कमलेश कोठारी, मनोहर चौरडिया, राहुल रुनवाल सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर शिविर के मरीजों को फल वितरित किए. उक्त शिविर में पधारे हुए अतिथियों का स्वागत  पूर्वे ए जी  रोटेरियन अजय रामावत ने किया. शिविर में मरीजों व उनके साथ आए परिजनों के नाश्ते खाने एवं शाम के भोजन सभी व्यवस्था रोटरी क्लब अपना मेघनगर के विनोद बाफना, मांगीलाल नायक, मनीष सोनी, राजेश भंडारी , नीलेश भानपुरिया, कयूम खान, ब्रजेश हाड़ा, नितिन मोटवानी ,महेंद्र गुप्ता आदि दे रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post