जुन्नारदेव में शांति समिति की बैठक का आयोजन | Junnardev main shanti samiti ki bethak ka ayojan

जुन्नारदेव में शांति समिति की बैठक का आयोजन

हर्षोल्लास से मनेगी ईद मिलादुन्नबी और गुरुनानक जयंती

अयोध्या मसले पर सर्वोच्च न्यायालय के संभावित फैसले का प्रत्येक व्यक्ति व वर्ग करेगा सम्मान


जुन्नारदेव (मनेश साहू) - आगामी दिनों में ईद मिलादुन्नबी और गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के उद्देश्य से स्थानीय थाना परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया शांति समिति की इस बैठक में दोनों ही त्यौहारों को हर्षोल्लास से मनाए जाने के संदर्भ में सदस्यों के विचार लिए गए इसके बाद सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा आगामी दिनों में दिए जा रहे अयोध्या मसले पर दिए जा रहे हैं। संभावित फैसले के मद्देनजर कानून व्यवस्था की स्थिति पर विचार विमर्श किया गया। इस संदर्भ में एसडीएम रोशन राय के द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय तथा जिला कलेक्टर से प्राप्त निर्देशों से उपस्थित जनों को अवगत कराया गया। कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन के द्वारा हर कीमत पर बड़े कदम उठाए जाने के संदर्भ में एसडीएम रोशन राय के द्वारा पुलिस, राजस्व, नपा सहित अन्य विभागों को कड़े निर्देश दिए गए इस दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय मीडिया के सम्मानित पत्रकारों से विशेष सहयोग की अपेक्षा प्रशासन को रखी गई है। इस अवसर पर एसडीएम रोशन राय ने कहा कि सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के चलते यह जरूरी है कि क्षेत्र के सभी संबंधित जन अपनी भावनाओं को नियंत्रित करते हुए किसी भी तरह से इस संवेदनशील मुद्दे पर अपनी अनर्गल टिप्पणी करने से बचें अन्यथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने के संकेत दिए गए हैं। स्थानीय थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की इस बैठक में तहसीलदार कमलेशराम नीरज, एसडीओपी एसके सिंह, नगर निरीक्षक प्रतीक्षा मार्को, कनिष्ठ अभियंता डिक्शन सिंह सहित समस्त विभागों के प्रमुख सहित राजनीतिक दल के प्रमुखजन तथा पत्रकारगण शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post