जोबट में मावठे की बारिश हुई जिससे फसलों को हुआ भारी नुकसान
अलिराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिले के जोबट में गुरुवार मावठे की बारिश हुई जिसके चलते कई ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की खेतों में खडी फसले आडी हो गई वहीं कटी हुई फसलों को पानी से भारी नुकसान पहूंचा है। लगातार हो रही रूक रूक कर इस साल बारिश ने किसानों का हाल बुरा कर दिया है और उनकी फसले खराब होने से किसानों को फसलों का उचित दाम नहीं मिल पा रहे है वहीं सरकार ने भी अभी तक किसानों को कोई राहत राशी नहीं दी है। अचानक हुई इस मावठे की बारिश के चलते मौसम में ठंडक घुल गई है और मौसम सर्द हो गया है। मौसम में आ रहे इस परिवर्तन के कारण लोगों में बिमारीयां भी फेलने लगी है और लोग सर्दी, खांसी, बुखार आदि से पिडित होने लगे है जिसके चलते चिकित्सालय में भी मरीजों की संख्या में ईजाफा होने लगा है ।
Tags
jhabua
