जैन अल्प संख्यक पंजीयन प्रक्रिया की गति तेज - मिलेगा शासन की योजनाओ का लाभ | Jain alp sankhayak panjiyan prakiya ki gati tez

जैन अल्प संख्यक पंजीयन प्रक्रिया की गति तेज - मिलेगा शासन की योजनाओ का लाभ

अखिल भारतीय जैन अल्पसंख्यक महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन जनवरी में

जैन अल्प संख्यक पंजीयन प्रक्रिया की गति तेज - मिलेगा शासन की योजनाओ का लाभ

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - ऑल इंडिया जैन मायनोरिटी फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित गांधी के नेतृत्व में पूरे देशभर में जैन अल्पसंख्यक के फॉर्म भरकर उन्हें जैन अल्पसंख्यक का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मध्यप्रदेश के अध्यक्ष उमेश जैन व महामंत्री सौरभ जैन की अगुवाई में प्रदेश में व झाबुआ जिला संयोजक सन्दीप बरबेटा, जिला महामंत्री स्वप्निल जैन, जिला उपाध्यक्ष अनूप भण्डारी, पवन नाहर महिला सेल जिलाध्यक्ष श्रीमती सपना संघवी द्वारा जिले के हर गाँव नगर में जैनियों के अल्पसंख्यक फॉर्म भरे जा रहे है। जानकारी देते हुए सन्दीप बरबेटा व पवन नाहर ने बताया कि थांदला नगर में श्रीसंघ अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, कमलेश जैन, चंचल भण्डारी, महावीर मेहता, कपिल पीचा, अंकित भंसाली आदि के पास फॉर्म उपलब्ध है सकल जैन संघ के सदस्य उक्त फॉर्म को लेकर उसे भरकर पुनः यही जमा करा दे। निःशुल्क प्रक्रिया के तहत उक्त फॉर्म के आधार पर संगठन उन्हें अल्पसंख्यक का प्रमाणपत्र प्रदान करेगी। उक्त प्रमाणपत्र के माध्यम से जैन बन्धु शासन प्रशासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

जैन अल्पसंख्यक स्कॉलरशिप ऑन लाइन आवेदन की समयावधि बड़ी

जानकारी देते हुए संगठन के पवन नाहर ने बताया कि जैन होनहार बच्चों की उच्च शिक्षा हेतु शासन द्वारा दी जाने वाली स्कॉलरशिप के पंजीयन की समयावधि बढ़ाकर 15 नवम्बर तक बड़ा दी  गई है। कक्षा प्रथम से दसवीं (प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति), ग्यारहवीं से स्नातकोत्तर (पोस्ट- मैट्रिक छात्रवृत्ति) तथा प्रोफेशनल व तकनीकी कोर्स करने वाले (मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति) हेतु जिन अभिभावकों की वार्षिक आय क्रमशः एक लाख रुपये, दो लाख रुपये व ढाई लाख रुपये हों तथा विधार्थी ने पिछली कक्षा में 50% या उससे अधिक अंक अर्जित किये हो 15 नवम्बर तक ऑन लाइन आवेदन कर सकेंगे। इस सम्बन्धी अधिक जानकारी आप संगठन के सौराभ भण्डारी, सन्दीप बरबेटा, स्वप्निल वागरेचा आदि से सम्पर्क कर सकते हो।

जनवरी में होने वाले अधिवेशन में बताएंगे फायदें

 फेडरेशन का राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 11 एवं 12 जनवरी को मणिलक्ष्मी तीर्थ बडौदा (गुजरात) में संपन्न होगा। जिसमे महाराष्ट्र के राजयपाल महामहिम भगतसिंह कोशियारी जी अपना आतिथ्य प्रदान करेंगे।

उक्त अधिवेशन में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित गांधी सहित जैन समाज की अन्य हस्तियों द्वारा शासन प्रशासन की योजनाओं से जैन अल्पसंख्यक समुदाय को मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। देश भर के कोई भी जैन बन्धु उक्त आयोजन में शामिल होकर योजनाओं आदि के विषय मे जानकारी हासिल कर लाभ उठा सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post