जिलेभर की 57 ग्राम पंचायतों में जनमित्र शिविरो में पहुंचकर कलेक्टर ग्रामीणों से हुईं रूबरू | Jile bhar ki 57 gram panchayato main janmitr shiviro main pahuch kr collector

जिलेभर की 57 ग्राम पंचायतों में जनमित्र शिविरो में पहुंचकर कलेक्टर ग्रामीणों से हुईं रूबरू

जिलेभर की 57 ग्राम पंचायतों में जनमित्र शिविरो में पहुंचकर कलेक्टर ग्रामीणों से हुईं रूबरू

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - संभागायुक्त आकाष त्रिपाठी के निर्देषानुसार आपकी सरकार आपके द्वार की मूल भावना के तहत जिले में शासकीय विभागों की योजनाआंे को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से पहंुचाने के लिए जन मित्र षिविरों का आयोजन 1 नंवबर से जिलेभर की 57 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर प्रारंभ हुआ। उक्त षिविरों में बडी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर अपनी समस्याओं और विभिन्न योजनाओं संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। ग्राम पंचायत पलासदा में कलेक्टर सुरभि गुप्ता एवं जिला पंचायत सीईओ एस.के. मालवीय पहुंचे तथा यहां षिविर में उपस्थित ग्रामीणों से रूबरू हुए। षिविर पहुंचकर कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने ग्रामीणों को जन मित्र षिविर के आयेाजन के उद्देष्य, षिविर के महत्व, षिविर में आवेदन करने की प्रक्रिया और आवेदनों के निराकरण हेतु की गई व्यवस्था की जानकारी ग्रामीणों को दी। उन्होंने ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के संबंध में बताते हुए उक्त षिविर के माध्यम से समय सीमा में आवेदनों के निराकरण की प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना तथा संबंधित विभाग के स्टाॅफ को उक्त समस्या के निराकरण के निर्देष दिए। षिविर के आयोजन के तहत कलेक्टर श्रीमती गुप्ता एवं सीईओ श्री मालवीय ग्राम पंचायत बोराना पहुंचे। यहां उन्होंने षिविर में प्राप्त आवेदनों की स्थिति का अवलोकन किया। यहां उन्होंने निर्देष दिए कि षिविर में प्राप्त होने वाले प्रत्येक आवेदन के आवेदनकर्ता को आवेदन की पावती अनिवार्य रूप से प्रदान की जाए। उक्त कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरती जाए। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत भवन बोराना का निरीक्षण किया। उक्त भवन में रखी सामग्री को हटाने और ग्राम पंचायत भवन की परिसर में उचित सफाई व्यवस्था एक सप्ताह के भीतर सुनिष्चित कराए जाने के निर्देष दिए। इस अवसर पर जनपद पंचायत अलीराजपुर सीईओ मनीष भंवर, विभिन्न विभागों के कर्मचारीगण एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि जिले के समस्त विकासखंडों में पंचायतवार रोस्टर अनुसार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जन मित्र षिविरों का आयोजन होगा। उक्त षिविर पंचायत मुख्यालय पर प्रत्येक निर्धारित वार अनुसार सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होंगे। षिविर में लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2019 के अंतर्गत 52 प्रकार की अधिसूचित सेवाएं प्रदान की जाएगी। षिविर में शासकीय योजना के लाभ संबंधित आवेदन प्राप्त किये जाकर पंजीयन किया जाकर निर्धारित समयावधि में उनका निराकरण किया जाएगा। जन मित्र षिविरों में प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में कार्यवाही नहीं होने पर लोक सेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत प्रावधानिक शास्ति अधिरोपित की जाएगी। उक्त षिविर में राजस्व, उर्जा, पीएचई, सामाजिक न्याय, खाद्य, स्वास्थ्य, कृषि,  आईसीडीएस, पंचायत एवं ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों की सेवाएं प्रदान की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post