महाविद्यालय में व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ के तत्वावधान में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस मनाया
राणापुर (ललित बंधवार) - शासकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ के तत्वावधान में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. एसके उजले ने मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत एवं उसके उत्कृष्ट वैभव पर व्याख्यान दिया। प्रा. मानसिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की भौगोलिक, ऐतिहासिक एवं आर्थिक स्थिति के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। व्यक्तित्त्व विकास प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. कृतिका श्रीवास्तव ने जब मध्य प्रदेश की महान नारियों के योगदान पर बौध्दिक दिया तो सभागार तालियों से गूंज उठा। डॉ. गजेन्द्र आर्य, प्रा नानुराम नर्गेश, प्रा मिनल मोहनिया, डॉ बल्लुसिंह मुवेल, प्रा मीनाक्षी माली और प्रा राधु भँवर ने भी अपनी बात रखी। इस अवसर पर शपथ ली गई एवं मध्य प्रदेश गान भी किया। संचालन डॉ. कंचनबाला डावर ने किया। आभार प्रा प्रीति पान्टेल ने माना। वहीं स्थानीय शासकीय कन्या उमावि में प्रदेश की समृद्धि ए्वं विकास के लिए छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा संकल्प लिया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राएं व शिक्षकगण मौजूद थे।
Tags
jhabua