गली-मोहल्ले में तैनात रही प्रशासनिक टीम, गस्ती के माध्यम से लिया शांति व्यवस्था का जायजा | gli mhollo me tenatrhi prashasan ki tim

 गली-मोहल्ले में तैनात रही प्रशासनिक टीम, गस्ती के माध्यम से लिया शांति व्यवस्था का जायजा
 रक्षा समिति के सदस्यों, कोटवार, वन कर्मियों ने निभाई अहम भूमिका

गली-मोहल्ले में तैनात रही प्रशासनिक टीम, गस्ती के माध्यम से लिया शांति व्यवस्था का जायजा | gli mhollo me tenatrhi prashasan ki tim

बिछुआ - बिछुआ में अयोध्या राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद के मामले में शनिवार को सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा फैसला सुनाया गया। तो वहीं फैसले को मद्देनजर प्रशासनिक अमला पूरी तरह सजग दिखाई दिया। बिछुआ पुलिस थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था और आपसी सौहार्द्र बनाने के लिए पूरे दिन सुबह से लेकर शाम तक तहसीलदार सुश्री खुशबू मालवीय तथा थाना प्रभारी प्रीतम सिंह तिलगाम के द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर गस्ती के माध्यम से शांति व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस और राजस्व दल की टीम की पूरी तरह सक्रिय दिखाई दी। तो वहीं शांति व्यवस्था और सुरक्षित की दृष्टि से पुलिस प्रशासन के द्वारा नगर/ ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों व वन कर्मियों, ग्राम कोटवारों ने प्रशासन का कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया। क्षेत्र में शांति और सुरक्षित व्यवस्था को बनाने में राजस्व निरीक्षक महेश कुमार बट्टी, एसआई एसएस राजपूत, लखनलाल अहिरवार, एएसआई एलपी गुप्ता, वनरक्षक प्रियंका भारती, नगर ग्राम रक्षा समिति के सदस्य हेमराज माण्ड़ेकर,उमेश साहू, मुकेश मालवी, गंभीर सिंह वर्मा, राहुल बनारसे, मनोज सातनकर, रोहित मेहंदोले, राजेंद्र पाठे, हरिओम धुर्वे, प्रदीप लाऊतकर व अन्य सदस्यों सहित ग्राम कोटवारों, वन कर्मियों, पुलिस कर्मियों की अहम भूमिका रही। तो वहीं बिछुआ क्षेत्र में थाना प्रभारी प्रीतम सिंह तिलगाम एवं खमारपानी चौकी क्षेत्र में चौकी प्रभारी शंकरलाल उइके ने सुरक्षा व्यवस्था को बनाने में सक्रियता से कार्य किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post