गणेश घाट छिन्न-भिन्न दुर्घटना रोकने के प्रयास लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही | Ganesh ghat chhin bhhinn durghatna rokne ke prayas lekin safalta nhi mil pa rhi

गणेश घाट छिन्न-भिन्न दुर्घटना रोकने के प्रयास लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही 

गणेश घाट छिन्न-भिन्न दुर्घटना रोकने के प्रयास लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही

धामनोद/गणेश घाट (मुकेश सोडानी) - लगातार हो रहे हादसों ने गणेश घाट  की गूंज दिल्ली तक पहुंचा दी रोड के चौड़ीकरण का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया लेकिन हादसे रुकने का नाम नहीं ले  रहे है सोमवार एक आईसर वाहन चालक फिर हादसे का शिकार हो गया हालांकि गंभीर चोट नहीं आई घाट पर हमारे प्रतिनिधि ने घाट पर जाकर देखा तो व्यवस्थाओं के नाम पर छोटे वाहन और बड़े वाहनों को उतारने के लिए जो पृथक लाइन  बनाई गई थी वह वहां सभी वाहनों का मिश्रण दिखाई दिया बड़ी लाइन पर छोटे वाहन चल रहे थे व्यवस्थाओं के बीच गणेश घाट जो की मौत का घाट के नाम से जाना जाता है वहां पर जब तक नवीन मार्ग का निर्माण नहीं हो जाता तब तक व्यवस्थाएं सुधारना अब मुश्किल है

कलेक्टर को लिखा पत्र  मांगी तिरंगा यात्रा निकालने की अनुमति

उपरोक्त विषय में विधायक पाची लाल मेड़ा के समर्थक और मध्य प्रदेश कांग्रेस परिवार प्रकोष्ठ खरगोन के जिला अध्यक्ष महेश सोडाणी ने गणेश घाट में हो रहे हादसों के लिए जिम्मेदार ओरिएंटल टोल कंपनी को ठहराया   तथा कंपनी के खिलाफ 20 नवंबर को खलघाट से गणपति घाट तक तिरंगा यात्रा निकालने के लिए धार कलेक्टर को  पत्र लिखकर अनुमति मांगी है बताया गया कि लगातार दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिम्मेदार एनएचआई पूर्ण रूप से नाकाम रहा है तिरंगा यात्रा के माध्यम से अब प्रशासन को जगाने का काम किया जाएगा

Post a Comment

Previous Post Next Post