दीपावली मिलन समारोह संपन्न
जोबट (अली असगर बोहरा) - विधानसभा के कट्टिवाडा ब्लाक में दीपावली मिलन समारोह रखा गया जिसमें जोबट विधायक बहन कलावती भूरीया जी, अलिराजपुर विधायक मुकेश पटेल , कट्टिवाडा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पारसिंह बारियाँ , विधायक प्रतिनिधि भारत भाई , गोहाइडा बाबा , वरसिंह बारियाँ , ओम सेठ,कमल कनेश , ब्लाक यूथ कांग्रेस अध्यक्ष भवानी जाधव , राजु सरपंच कवछा , मनोज मेडा अमखुट सरपंच , लूलू भाई कंदवाल , ओर सेकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे । उक्त कार्यक्रम में अलीराजपुर जिले के दोनों विधायक का स्वागत किया गया इस अवसर पर सुश्री कलावती भूरिया व मुकेश पटेल ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार माना।
Tags
jhabua