भारत सरकार द्वारा आनलाइन अर्थिक गणना करवाई जा रही
झकनावदा (राकेश लछेटा) - भारत सरकार द्वारा आनलाइन अर्थिक गणना करवाई जा रही है जिसका शुभारंभ आज झकनावदा से सी एस सी संचालक मितेश जैन के साथ गणनाकार दिनेश परमार द्वारा किया गया, साथ ही नागरिको से यह अपिल है कि आपके घर तक आए गणनाकारो को अपनी सही व सटीक आर्थिक जानकारी मोहया करवाए! जिससे सरकार द्वारा जो भी योजना चलाई जाए उसमे आपकी जरुरतो का ध्यान रखकर आपका अधिक से अधिक फ़ायदा किया जाए! इस पुरी योजना मे जिले की मोनिटरिंग सी एस सी के जिला प्रबन्धक राहुल वाघेला ओर रनजीत नियमा द्वारा की जा रही है।
Tags
jhabua