भाजपा जिलाध्यक्ष हो सकते है मनोज विश्वकर्मा
आमला (रोहित दुबे) - जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष का संघठन के प्रकिया के अंतर्गत चुनाव होने का कार्यक्रम निर्धारित है।और तमाम दिग्गज अपने अपने छेत्रो में अपने लोगो को जिलाध्यक्ष की ताजपोशी चाहते है ।जानकारी के अनुसार भाजपा ने राज्य में एक ही यानी 30 नवंबर को 56 संघठानात्मक जिलों के जिला अध्यक्ष के चुनाव कार्यक्रम तय किये है ।अगर जिले की भाजपा राजनीति पर गौर करे तो यहां कई छोटे बड़े भाजपा नेता है और उनकी पसंद भिन्न भिन्न है यही कारण है कि यहां जिला मुख्यालय के मण्डल अध्यक्ष चुनाव नही हो सका है ।बैतूल जिला अध्यक्ष के लिए लगभग आधा दर्जन नेताओ के नाम चल रहे है ।वही आमला भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओ ने मनोज विश्वकर्मा को भाजपा जिला मण्डल अध्यक्ष बनाने की मांग की है ।गौरतलब है मनोज विश्वकर्मा 25 वर्षो से अधिक समय से भाजपा से जुड़े हुए है और संगठन के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे है। वर्ष 1992 से विद्यार्थी परिषद 1996 से युवा मोर्चा व तीन बार शहर भाजपा मंडल के महामंत्री भी रह चुके है ।इसके अलावा लगातार चौथी बार मनोज विश्वकर्मा की माता जी श्रीमती ओमवती विश्वकर्मा वार्ड नम्बर 11 की पार्षद है ।पूर्व मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश मालवीय ने बताया वे उनके मण्डल अध्यक्ष रहते समय भी महामंत्री थे और उनके सभी पदों का कार्यकाल संतोषप्रद रहा उन्होंने सभी जिम्मेदारियां बखूबी निभाई ।और पार्टी के लिए हमेशा ईमानदार ऊर्जावान सिपाही की तरह संगर्षरत रहे और ग्रामो तथा शहर में ईमानदार कार्यकर्ताओ की सदस्यता भी करवाई जो आज पार्टी से जुड़े है और कार्य के लिए संकल्पित रहते है ।बी जे पी के महत्वपूर्ण कार्यक्रमो के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन कार्यक्रमो में भी मंच संचालन वे स्वंय करते थे।श्री विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष 45 से 50 के एज फेक्टर में फिट है वही वर्तमान विधायक योगेश पण्डागरे के अलावा जिले की भाजपा राजनीति के स्तंभ कहलाने वाले खंडेलवाल परिवार के भी करीबी है।तथा पूर्व सांसद स्व विजय कुमार खंडेलवाल के कार्यकाल में लगातार सक्रिय राजनीति में रहे ।वर्तमान तथा पूर्व सांसद द्वारा भी मनोज विश्वकर्मा की पार्टी के प्रति निष्ठा की प्रशंसा की जाती रही है ।इसके अलावा भाजपा के प्रदेश संघठन पदाधिकारियों के हमेशा सम्पर्क में रहते है।
Tags
dhar-nimad