अयोध्या फैसले को ध्यान में रखते हुए शांति समिति की बैठक | Ayodhya faisle ko dhayan main rakhte hue shanti samiti ki bethak

अयोध्या फैसले को ध्यान में रखते हुए शांति समिति की बैठक

किसी गलतफहमी व अफवाह पर ध्यान नही दे - नागर

अयोध्या फैसले को ध्यान में रखते हुए शांति समिति की बैठक

तिरला (बगदीराम चौहान) - अयोध्या मामले में फैसले की घड़ी नजदीक आ रही है, वैसे - वैसे कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है ।तिरला थाना परिसर में गुरुवार शाम 5 बजे शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई । इसमें जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण मौजूद रहे।बैठक में नायब तहसीलदार तिरला माला राय व ASI बालकृष्ण मिश्रा उपस्थित रहे। 
         
बैठक में तिरला थाना प्रभारी श्री सवाई सिंह नागर ने कहा अयोध्या राम मंदिर को लेकर आने वाले सुप्रीम कोर्ट के आने वाले निर्णय को द्दष्टिगत रखते हुए धारा 144 लागू हो गई है।क्षेत्र में शांति बनाए रखे और कहा कि किसी गलतफहमी और अफवाह पर ध्यान ना दे।इसके अलावा सोशल मीडिया या वाटसाफ पर किसी प्रकार के गलत मेसेज ना फैलाएं और सोशल मीडिया के उपयोग के दौरान सावधानी बरतनी की समझाइश दी ।
     

किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाएं ।इसके अलावा बड़ी संख्या में एकत्रित न हो, जुलूस, धरना-प्रदर्शन आदि पर प्रतिबंध रहेगा ।थाना प्रभारी ने अपील की है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखाई दे तो थाने पर सुचना करे।
       
शांति समिति की बैठक मै नायब तहसीलदार मेडम ने नागरिकों से शांति की अपील की।
          
इस अवसर पर थाना प्रभारी श्री सवाई सिंह नागर, नायब तहसीलदार तिरला माला राय , ASI बालकृष्ण मिश्रा, माधवसिंह वसुनिया, थाना का समस्त स्टॉप, गणमान्य नागरिक,जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post