अवैध रूप से रेत खनन पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही | Awedh roop se ret khanna pr police ki badi karyawahi

अवैध रूप से रेत खनन पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

4 डंपर एक जेसीबी जप्त, ग्रामीणों के साथ पुलिस पहुची डंप स्थान

देर रात बड़ी कार्यवाही, सौसर थाने मे खडे डंपर जेसीबी


छिन्दवाड़ा/सौसर/बेरडी (प्रतीक अवस्थी) - सौसर क्षेत्र में रेत का काला कारोबार फिर एक बार फल फूल रहा है और  जिम्मेदार प्रसासन पूरी तरह से मौन है वही ग्रामिनो की रात की नींद हराम हो गई है तो क्षेत्र के पर्यावरण पर भी फर्क पड़ना शुरू हो गया है, और ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें खस्ताहाल हो चुकी है, कई बार ग्रामीणों ने रेत मुद्दे को लेकर शिकायते की किन्तु जिम्मेदार विभाग को कोई फर्क नही पड़ा कल देर रात बेरडी के ग्रामीणों ने पुलिस विभाग के साथ लेकर सौसर के ग्राम बेरडी के चिबड़ी में  डंप रेत पर छापा मारा जहा अवैध रेत भण्डारण कर रेत सप्लाई कर रहे 1 जे सी बी सहित 4 डंपरों को पुलिस ने जपत कर थाने में खड़ा करवाया, क्षेत्र में ऐसी डंपिंग कई जगह की गई है और रात होते ही पोकलेन मशीन से नदियो का सीना छलनी करने का काम फिर शुरू हो चुका है.... अब देखना है कि क्या बड़ी कायवाही इनपर होती है या फिर खनिज विभाग की मेहरबानी व जिम्मेदार विभाग इन्हें फिर खनन के लिए बा इज्जत बरी कर देते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post