अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ एवं श्री राजपूत करणी सेना का दीपावली मिलन समारोह
झाबुआ (मनीष कुमट) - शहर के पैलेस गार्डन पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ एवं श्री राजपूत करणी सेना द्वारा मिलकर गरिमामय एवं भव्य दीपावली मिलन समारोह का आयोजन 17 नवंबर, रविवार को दोपहर 11 बजे से किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अभा क्षत्रिय महासंघ की प्रदेष अध्यक्ष प्रतिभासिंह तोमर एवं श्री राजपूत करणी सेना की प्रदेष अध्यक्ष उर्मिलासिंह तोमर ने षिरकत की। समारोह में दोनो संगठनों के साथ राजपूत समाज की महिलाओं ने एकजुटता का परिचय देते हुए उत्साह के साथ सहभागिता की। ंकार्यक्रम में मुख्य रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रमों मंे शोर्य प्रदर्षन से भरी प्रस्तुतियां देने के साथ समाज के प्रतिभावान बालक-बालिकाओं का पुरस्कृत करने के अतिरिक्त समाज की 80 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं, जो अपना दैनिक कार्य स्वयं करती है, ऐसी महिलाओं का सम्मानित किया गया। समारोह तीन सत्रों में हुआ। अंतिम सत्र में गायत्री परिवार के दीप यज्ञ के साथ समापन हुआ।
समारोह के प्रारंभ में अतिथियों का परिचय देते हुए उन्हें मंत्र पर आमंत्रित रेणुका कछावा ने किया। मंच पर अभा क्षत्रिय महासंघ की प्रदेष अध्यक्ष प्रतिभासिंह तोमर के साथ प्रदेष सचिव ममतासिंह सेंगर, श्री श्री राजपूत करणी सेना की प्रदेष अध्यक्ष उर्मिलासिंह तोमर के साथ प्रदेष सचिव हेमा कुषवाह एवं उज्जैन से पधारी जिला प्रभारी नीलू कुषवाह और अभा क्षत्रिय महासंघ की वरिष्ठ संरक्षिका चमेली राठौर और दोनो संगठनों की जिला अध्यक्ष डाॅ. अर्चना राठौर एवं कल्पना सिसौदिया मंच पर आसीन हुई। समारोह में श्री राजपूत करणी सेना की रतलाम जिलाध्यक्ष किरण तंवर एवं नागदा के अध्यक्ष धर्मेन्द्रंिसह डोडिया भी विषेष रूप से उपस्थित थे।
दोनो प्रदेषाध्यक्षों ने संगठनों को मजबूत बनाने पर दिया जोर
अतिथियों द्वारा मातृ शक्ति स्वरूपा मां अम्बेजी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया गया। अतिथियों का स्वागत दोनो संगठनों की महिला पदाधिकारी एवं सदस्याओं ने मिलकर किया। स्वागत उद्बोधन अभा क्षत्रिय महासंघ जिलाध्यक्ष अर्चना राठोर ने दिया। मुख्य अतिथि के उद्बोधन में अभा क्षत्रिय महासंघ की प्रदेष अध्यक्ष प्रतिभासिंह एवं श्री राजपूत करणी सेना की प्रदेश अध्यक्ष उर्मिलासिंह, दोनो ने अपने-अपने संगठनों को मजबूत बनाने एवं संगठनों के कार्यों से अवगत करवाया। उपस्थित महिला वक्ताओं में बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ पर विष्णुकुंवर चोहान, दहेज कुप्रथा पर रेखा राठौर, वृक्षारोपण पर आषका राठौर, पाॅलिथीन मुक्ति पर उषा पंवार ने अपने-अपने प्रेरणादायी उद्बोधन दिए।
इन बालिकाओं को किया पुरस्कृत
समारोह में समाज की चार प्रतिभावन बालिकाओं में पहल, नंदिनी चैहान, वंषिका राठौर एवं षिवानी चैहान द्वारा कक्षा 8वीं, 10वीं एवं 12वीं में 80 प्रतिषत से अधिक अंक लाने पर अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। वहीं समाज की 80 वर्ष से अधिक महिलाएं, जो नित्य दैनिक का काम स्वयं करती है तथा समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत है, ऐसी महिलाओं में श्रीमती सुभद्रा चैहान, गीताबाई राठौर, सीताबाई चैहान आदि का शाल ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान हुआ।
शोर्य प्रदर्षन की प्रस्तुतियों ने महिलाओं को किया रोमांचित
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के दौरान कल्पना पंवार, सपना पंवार, मानसी पंवार, मीनाक्षी चैहान, किरण तंवर की शोर्य से भरी प्रस्तुतियों ने उपस्थित महिलाओं में जोष और उत्साह का संचार किया। इसके साथ ही अन्य दो बालिकाओं ने शानदार नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित महिलाआंे की तालियां बटोरी। समारोह में दोनो संगठनों की प्रदेषाध्यक्षों ने भी एक-दूसरे का भावभरा स्वागत कर एकरूपता का परिचय दिया।
नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए
समारोह के दूसरे सत्र में मुख्य अतिथियों द्वारा अभा क्षत्रिय महासंघ एवं श्री राजपूत करणी सेना की समस्त जिला पदाधिकारी एवं सदस्याओं को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर श्री राजपूत करणी सेना का संभागीय अध्यक्ष अर्चना राठौर को बनाते हुए उन्हें उक्त पद का मनोनयन पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर तय गया किया गया कि दीपावली मिलन समारोह को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग प्रदान करने वाली दोनो संगठनों की पदाधिकारियों में रेणुका कछावा, उषा पंवार, देवकन्या सोनगरा, पद्मा चोैहान, कल्पना सिसौदिया, शीतल जादौन, हंसा झाला, निहारिका परमार, रागिनी राठौर, पूजा जादौन, मनीषा राठौर, दीपिका चैहान, मीनाक्षी चैहान आदि का आगामी बैठक में अभिनंदन किया जाएगा।
दीप यज्ञ का हुआ आयोजन
समारोह के अंतिम तीसरे सत्र में गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग की नारी जागरण अभियान की जिला संयोजिका श्रीमती नलिनी बैरागी, हरिप्रिया निगम, श्रीमती सोनी आदि ने भव्य रूप से गायत्री दीप यज्ञ संपन्न करवाया। संपूर्ण समारोह में राजपूत समाज की करीब 150-200 महिलाएं, युवतियां एवं बालिकाएं उपस्थित रहीं। पूरा समारोह दोनो संगठनों एवं समाज की महिलाओं की एकजुटता और उत्साह से परिपूर्ण रहा। गरिमामय एवं भव्य समारोह का सफल संचालन श्रीमती सोनिका सिसौदिया एवं रेणुका कछावा ने किया एवं अंत में सभी के प्रति आभार रेखा राठौर ने माना।
Tags
jhabua
