आदिवासी पटेलिया समाज ने मनाया दीपावली मिलन समारोह
राणापुर (ललित बंधवार) - आखिल भारतीय आदिवासी युवा पटेलिया समाज का दीपावली मिलन समारोह रविवार को देवल फलिया में मनाया गया। जिसमें समाज के आसपास से 33 गांवों में निवासरत युवाओें ने हिस्सा लिया। चले मिलन समारोह कार्यक्रम में सभी ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी। सभी को संगठित रह कर समाज को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। संगठन को मजबुत बनाने व समाज में शिक्षा को लेकर चर्चा की। समाज में फैल रही शराब खोरी को रोकने पर भी हूई चर्चा। संचालन सुनील नलवाया ने किया। संजय सोलंकी ने सभी का आभार जताया। समारोह के बाद सहभोज का आयोजन हुआ। बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए थे।
Tags
jhabua
