अभा राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् शाखा झाबुआ को मिला ‘उत्कृष्ट सेवा सम्मान’ | Abha rajendra jain navyuvak parishad shakha jhabua ko mila

अभा राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् शाखा झाबुआ को मिला ‘उत्कृष्ट सेवा सम्मान’

परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश धरू ने पिपलोदा नगर में किया सममानित

अभा राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् शाखा झाबुआ को मिला ‘उत्कृष्ट सेवा सम्मान’

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - परम् पूज्य पुण्य सम्राट राष्ट्रसंत श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीष्वर मसा के पट्टधर गच्छाधिपति आचार्य देवेष श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरीष्वरजी मसा की पावनकारी निश्रा में मप्र के पिपलोदा नगर में अखिल भारतीय राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् का 9 एवं 10 नवंबर को दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेषन संपन्न हुआ। जिसमें देषभर की 200 से अधिक परिषद् की शाखाओं के 2 हजार से अधिक सदस्यों ने सहभागिता की।

इस दौरान सभी शाखाओं ने अपने-अपने क्षेत्र में वर्षभर में किए गए कार्यों का प्रतिवदेन प्रस्तुत किया गया। जिसके अंतर्गत अभा राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् की झाबुआ शाखा के कार्यों का प्रतिवेदन एवं गतिविधियों की जानकरी श्वेतांबर जैन श्री संघ अध्यक्ष संजय मेहता ने प्रस्तुत की।पूज्य गच्छाधिपति श्रीजी एवं परिषद् के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने सभी शाखाओं के प्रतिवेदन के अवलोकन बाद पुरस्कारों की घोषणा की। जिसमें अभा राजेन्द्र नवयुवक परिषद् शाखा झाबुआ को उनके द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के लिए परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेष धरू ने झाबुआ शाखा के अध्यक्ष मुकेश जैन ‘नाकोड़ा‘, सचिव अमित मेहता, जितेन्द्र वरमेचा, अनिल रूनवाल, संजय मेहता, कमलेष भंडारी, आदि को ‘‘उत्कृष्ट सेवा अवार्ड’ से नवाजा गया। ज्ञातव्य रहे कि झाबुआ शाखा द्वारा विगत कई वर्षों से श्री राजेन्द्र जयंत जैन पाठशाला का सफल संचालन, ज्ञान पीठ परीक्षा, श्री राजेन्द्र आदिनाथ साख सहकारी संस्था की निरंतर प्रगति, समय-समय पर स्वास्थ्य षिविरों का आयोजन, दिव्यांग एवं निःषक्तजनों के लिए समय-समय पर किए जाने वाले सेवा कार्यों एवं जीव दया तथा वैयावच्च आदि क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। जिसके दृष्टि झाबुआ शाखा को उपलब्धि प्राप्त हुई है।
दी गई शुभकामनाएं 

परिषद् की इस उपलब्धि पर श्रावक रत्न धर्मचन्द मेहता, आनंदीलाल संघवी, मनोहरलाल भंडारी, निर्मल मेहता, बाबुलाल कोठारी, यशवंत भंडारी, राजेन्द्र मेहता, समाज रत्न सुभाषचन्द्र कोठारी, श्री संघ एवं परिषद् के पदाधिकारियों में अरविन्द लोढ़ा, भरत बाबेल, प्रदीप कटारिया, प्रमोद भंडारी, राजेन्द्र रूनवाल, डाॅ. प्रदीप संघवी, मुकेष लोढ़ा, राजेष मेहता, उल्लास जैन, अमित सकलेचा, राकेश मेहता, संदीप सकलेचा, जैन सोष्यल गु्रप ‘मेन’ अध्यक्षे प्रेमप्रकाष कोठारी, जैन सोष्यल ग्रुप ‘मैत्री’ अध्यक्ष जय भंडारी, सकल व्यापारी संघ सचिव पंकज जैन मोगरा, वर्धमान स्थानकवासी श्री संघ से प्रदीप रूनवाल, तेरापंथा महासभा से पंकज कोठारी, दिगंबर जैन समाज से भानुलाल शाह, रमेष डोषी, महिला परिषद् से राष्ट्रीय अध्यक्ष आषा कटारिया, ज्योति लोढ़ा, सुषमा जैन, कविता मेहता, अंजु भंडारी, सुनिता बाबेल आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post