आरोप-प्रत्यारोप के बीच गणेश घाट के प्रारंभिक कार्य हुए शुरू
धामनोद/गणेश घाट (मुकेश सोडानी) - 10 वर्षों से हजारों को घायल और सैकड़ों की जान लेने वाला गणेश घाट शुरू से ही विवादों के बीच में रहा अब इन अटकलों के बाद 3 दिन हुए पूर्व हुए वीभत्स हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया अब जनता और जनप्रतिनिधियों के आक्रोश के आगे आनी एनएचआई और टोल कंपनी ने प्रारंभिक निर्माण कार्य शुरू कर दिए जिसमें कई कार्यो पर काम शुरू कर दुर्घटनाओं पर लगाम लगे इसके लिए प्रयत्न किए जा रहे हैं
अतिरिक्त मार्ग का निर्माण कार्य शुरू दो माह की अवधि में पूर्ण होगा
गणेश घाट में अतिरिक्त चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो चुका है टोल कंपनी के मुख्य प्रबंधक अशोक गौड़ ने बताया कि हो रही दुर्घटनाओं को लेकर अब करीब 7 मीटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है जीसे हर हाल में 2 महीने में पूरा करना है ताकि रोड के चौड़ीकरण होने पर वाहन अलग अलग होकर नीचे उतरेंगे
घाट के ऊपर से अलग-अलग दिशा में उतारे जा रहे हैं वाहन
गणेश घाट के ऊपर पुलिस चौकी के पास से ही वाहनों को अलग-अलग दिशा में उतारा जा रहा है वहां पर भार वाहन अब अलग भागो में नीचे उतर रहे हैं तथा छोटे वाहन अलग-अलग उतार रहै है यह सब इसलिए किए जा रहा है कि वाहन आपस में ना भिड़े बताया था कि यह व्यवस्था अब आगे तक सुचारू रहेगी
लाल झंडे से इशारा कर वाहनों को दिशा निर्देश दिया जा रहा है
मौजूद टोल कर्मी के कर्मचारी खड़े रहकर वाहनों को अलग-अलग उतारने के लिए लाल झंडा बताकर वाहन चालको को दिशा निर्देश दे रहे हैं अब वंहा बड़े एवं छोटे वाहनों को पृथक मार्ग से नीचे भेजा जा रहा है टोल कंपनी के कर्मचारी वहां पर सुधार व्यवस्था में अब लग चुके हैं
विधायक मेड़ा ने जताई थी नाराजगी अब निर्माण कार्य शुरू
बताया गया कि आगामी दिनों में जो नया डीपीआर बनकर तैयार हुआ है उस डीपीआर पर कार्य शुरू होने में वर्ष भर से अधिक समय लग सकता है इसलिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत नए मार्ग का निर्माण किया जा रहा है 2 दिन हुए पूर्व हादसे में विधायक पाची लाल मेड़ा ने नाराजगी जताई थी तथा हो रही दुर्घटनाओं पर लगाम कसने के लिए धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह एवं कलेक्टर श्रीकांत बनोठ को धामनोद बुलाकर टोल कर्मचारियों के समक्ष 5 दिन के भीतर सुधार कार्य के निर्देश दिए थे जिस पर अब अमल शुरू हो चुका है बात यहां तक पहुंची थी कि यदि सुधार कार्य नहीं किए गए तो टोल प्रबंधक और जिम्मेदारों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा
गणेश घाट के मंदिर के महंत ने कहा नया घाट जल्द बनाना चाहिए
करोड़ों रुपए की लागत से जो रोड पास में बनाए जा रहा है इस विषय में कहां तक दुर्घटनाएं रुकेगी यह गणेश घाट में स्थित गणेश मंदिर के महंत अच्युत रामदास महाराज से चर्चा करने पर बताया कि पूर्व में किए गए हुए कल की वैकल्पिक प्रयास विफल रहे टोल कंपनी दुर्घटना के बाद कुछ दिन सुधार कार्य करती है लेकिन फिर वहीं दुर्घटना का ढर्रा हो जाता है लेकिन अब जो पास में 22 फीट का मार्ग बनाया जा रहा है उसे दुर्घटनाएं कम होने का अनुमान है सैकड़ों दुर्घटनाएं अपनी आंखों से देख चुके महाराज श्री ने बताया कि डीपीआर में प्रस्तावित नए घाट का निर्माण कार्य शुरू होना चाहिए जिससे लोगों की जान न जाए
कान्वाई पर कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था
घाट के ऊपर स्थित कानवाई में चार पुलिसकर्मी नियुक्त किए गए हैं लेकिन जब मीडिया कर्मी वहां पहुंचे तो वाहन बनाए पृथक मार्ग में स्वतः ही नीचे उतर रहे थे उन्हें निर्देश देने के लिए पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे लेकिन पास बनी चौकी पर रोड पर कुछ पुलिसकर्मी पहरा दे रहे थे
गड्ढों की मरम्मत कार्य शुरू
घाट पर गड्ढों का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है नीचे बड़ी बड़ी मशीनरी वहां पर अब काम में लगी है एक तरफ रोड को चौड़ीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है तो दूसरी तरफ रोड पर जो गड्ढे बरसात में हुए थे उन्हें भरने का कार्य किया जा रहा है
सार्वजनिक रूप से धरना देने की तैयारी में लगे
गणेश घाट पर सार्वजनिक रूप से सर्व समाज मिलकर रविवार सुबह 8:00 बजे शांतिपूर्वक धरना आंदोलन करेगा इसकी तैयारी में कुछ लोग गणेश घाट शनिवार पहुंचे तथा धरना स्थल का जायजा लिया इस विषय में धरना देने वाले लोगों ने बताया कि अब जब तक सुधार कार्य नहीं होता है विरोध का स्वर इस तरह जारी रहेगा उन्होंने जल्द ही नए घाट के निर्माण कार्य की शुरू करने की बात कही गई।