4 नवंबर को कमलनाथ सरकार की विफलता को लेकर भाजपा करेगी किसान आक्रोश आंदोलन | 4 november ko kamalnath sarkar ki vifalta ko lekar bhajpa karegi kisan akrosh andolan

4 नवंबर को कमलनाथ सरकार की विफलता को लेकर भाजपा करेगी किसान आक्रोश आंदोलन

4 नवंबर को कमलनाथ सरकार की विफलता को लेकर भाजपा करेगी किसान आक्रोश आंदोलन

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ द्वारा कमलनाथ सरकार की हर मोर्चे पर विफलता को लेकर 4 नंवबर को किसान आक्रोश आंदोलन के आयोजन को लेकर जिला भाजपा अध्यक्ष अेामप्रकाश शर्मा के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। तथा 4 नंवबर को प्रातः 11 बजे राजवाडा चैक से विशाल रैली के रूप में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कलोक्टोरेट झाबुआ पहुचेगे। जिसमें किसान आक्रोश आंदोलन की प्रमुख तीन मांगे जिसमें किसानो को 2 लाख तक का कर्जा माफ करने, अतिवृष्टि से चैपट फसलो का मुआवजा देने तत्काल दिये जाने तथा बिजली का बील हाफ करने ओर बढे हुये बील माफ करने की मांग शामिल है। इस अवसर पर भाजपा के द्वारा बीजली के बीलो की होली भी जलाई जायेगी। कार्यलय मंत्री महेन्द्र तिवारी ने जानकारी देते हुये बताया की इस आंदोलन में आपदा प्रबंधन में नाकाम रही मप्र सरकार, फसल बीमा दिलाने में प्रभावी कार्यवाही करने , कर्ज माफी का वचन निभाने, किसानो को फसल बीमा का लाभ देने, सभी अधिसुचित फसलो की खरीदी करने, मंडियो में किसानो को नगद भुगतान किये जाने, मक्का की खरीदी समर्थन मुल्य पर किये जाने, वर्ष 2018-19 में खरीद की गई फसलो का तत्काल भुगतान करने , भावांतर राशी का भुगतान करने, फसल बीमा का लाभ दिये जाने,बीजली आपूर्ती 24 घंटे रखे जाने,खेती के लिये कम से कम 12 घंटे बीजली देवे, बिजली उपभोक्ताओ के साथ धोखा बंद करने, बडे हुये बिजली के बीलो की राशी माफ करने, किसानो को गेहु बीज अनुदान पर देने, कृषि उपकरणो पर अनुदान देने, पशुआ के उपचार के लिये अभियान चलाये जाने, हर पंचायत मे गौशाला खोले जाने, किसान सम्मान निधि योजना से किसानो का वंछित नही करने, बेरोजगारो को रोजगार देने या बेरोजगारी भत्ता देने, विकास कार्य किये जाने , रिक्त पदो की भर्तीया तत्काल किये जाने, मच्छरो व वर्षाजनित किडो से निजात दिलाने की मांग प्रमुख है। नगर में मुख्य मार्गो से होती हुये रैली कलेक्टोरेट कार्यालय पहुचेगी तथा वह ज्ञापन सौंपकर बिजली बीलो की होली जलाई जायेगी। इस अवसर पर बैठक में खवासा सरपंच व मंडल अध्यक्ष रमेश बारिया का पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरूस्कार योजना में केेन्द्रिय मंत्री नरेन्द्र सिह तोमर द्वारा सम्मानित होने पर बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष ओम शर्मा , प्रवीण सुराणा, शैलेष दुबे ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। बैठक में नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा, अजय पंवार, भूपेश सिंगोड, मुकेश मेहता, बंटी डामर, राजेश वसुनिया, कलमसिंह, सरदारसिंह डावर, ओर सोनी विश्वकर्मा सहित बडी संख्या में भाजपाई उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post