रतलाम स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 5/6 पर लिफ्ट का लोकार्पण
रतलाम - पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के प्लेटफार्म क्रमांक 5/6 पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिफ्ट का लोकार्पण किया गया।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधा से संबंधित कार्य किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में दिनांक 16.11.2019 को एक और सुविधा प्रदान करते हुए श्री गुमानसिंह डामोर माननीय सांसद रतलाम द्वारा श्रीमती सुनीता यार्दे, माननीया महापौर रतलाम की उपस्थिति में रतलाम स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 5/6 पर लिफ्ट का लोकार्पण किया गया। लिफ्ट का शुभारंभ होने से दिव्यांगों एवं वृद्धजनों के लिए काफी सुविधा होगी। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री आर.एन. सुनकर के साथ रेलवे के अधिकारी, पर्यवेक्षक, कर्मचारी, जेडआरयूसीसी/डीआरयूसीसी सदस्य, स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य, रेलवे के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, एवं बड़ी संख्या में यात्री उपस्थित रहे।
Tags
jhabua

