अ भा क्षत्रिय महासंघ एवं श्री राजपूत करणी सेना का दीपावली मिलन समारोह 17 नवंबर रविवार को | AB shatriy maha sangh evam shri rajput karni senaT

अ भा क्षत्रिय महासंघ एवं श्री राजपूत करणी सेना का दीपावली मिलन समारोह 17 नवंबर रविवार को

अ भा क्षत्रिय महासंघ एवं श्री राजपूत करणी सेना का दीपावली मिलन समारोह 17 नवंबर रविवार को

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ एवं श्री राजपूत करणी सेना के संयुक्त तत्वावधान में 17 नवंबर, रविवार को दोपहर 11 बजे से दीपालवी मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अभा क्षत्रिय महासंघ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभासिंह एवं श्री राजपूत करणी सेना की प्रदेश अध्यक्ष उर्मिलासिंह उपस्थित रहेंगी।

दोनो प्रदेषाध्यक्षों के झाबुआ दौरे एवं उनके आतिथ्य में होने वाले दीपावली मिलन समारोह को लेकर अभा क्षत्रिय महासंघ महिला जिला इकाई की बैठक एवं श्री राजपूत करणी सेना महिला की बैठक आयोजन स्थल पेलेस गार्डन पर ही 15 नवंबर, शुक्रवार रात रखी गई। इस अवसर पर तय किया गया दोनो प्रदेषाध्यक्ष के दौरे के दौरान पैलेस गार्डन दोपहर 11 से शाम 5 बजे तक दीपावली मिलन समारोह के तहत विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। जिसमें सर्वप्रथम अतिथियों का आगमन, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन, अतिथियों का स्वागत, स्वागत गीत-नृत्य, स्वागत भाषण, वक्ताओ द्वारा जल संरक्षण, वृक्षारोपण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, सिंगल यूज प्लास्टिक पर बेन, नषा मुक्ति सहित अन्य कुथाओं पर व्यक्तत्व बाद चीफ गेस्ट प्रतिभासिंह एवं उर्मिलासिंह द्वारा संगठनात्मक जानकारी देने के साथ संगठन का विस्तार और मजबूती आदि पर उद्बोधन दिया जाएगा। 

समाज की बेटियों को किया जाएगा पुरस्कृत, दीप यज्ञ होगा 
इस बीच कक्षा 8वीं, 10वीं एवं 12वीं में 80 प्रतिषत से अधिक अंक लाने वाली राजपूत समाज की बेटियों को पुरस्कृत करने के साथ समाज की निराश्रित एवं निर्धन वर्ग की 80 से अधिक उम्र की महिलाआें का सम्मान समारोह होगा। गायत्री परिवार द्वारा दीप यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजूपत समाज के गौरव और शोर्य संबंधी प्रस्तुतियां रहेंगी। सबसे अंत में अभा क्षत्रिय महासंघ एवं श्री राजपूत करणी सेना की जिले में नियुक्त महिला पदाधिकारी-सदस्यों को मुख्य अतिथियों द्वारा नियुक्ति पत्र-प्रदान किए जाने के साथ ही समारोह का समापन होगा।

अंतिम रूपरेखा बनाई गई

बैठक में दीपावली मिलन समारेह आयोजन की यह अंतिम रूपरेखा बनाई गई। इस अवसर पर अभा क्षत्रिय महासंघ महिला जिलाध्यक्ष डॉ. अर्चना राठौर, श्री राजपूत करणी सेना जिला सेनाध्यक्ष कल्पना सिसौदिया के साथ दोनो संगठनों की पदाधिकारियों में श्रीमती उषा पंवार, विष्णकुंवर, मीनाक्षी चौहान, हंसा झाला, सोनिका सिसौदिया, मनीषा नारायणसिंह, दीपिका चौहान, रेणुका झाला, मनीषा राठौर, लता राठौर, देवकन्या सोनगरा, रागिनी राठौर, शीतल जादौन, आषका राठौर, करिषमा राठौर, मंजु चौहान, प्रतिभा पंवार, पदमा चौहान, हेमलता राठौर आदि महिलाएं उपस्थित थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post