मनकामेश्वर महादेवजी को लगाया 56 भोग | Mankameshwar mahadevji ko lagaya 56 bhog

मनकामेश्वर महादेवजी को लगाया 56 भोग

अतिथि के रूप में जिले के तीनों विधायकों सहित डाॅ. विक्रांत भूरिया हुए शामिल

अन्नकूट (प्रसादी) का किया वितरण

मनकामेश्वर महादेवजी को लगाया 56 भोग

झाबुआ (मनीष कुमट) - शहर के छोटे तालाब स्थित श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर 12 नवंबर, मंगलवार को कार्तिक सुदी पूर्णिमा के अवसर पर मनकामेष्वर महादेवजी का विषेष श्रृंगार कर भगवान को छप्पन भोग अर्पण किए गए। बाद हुई महाआरती में झाबुआ जिले के तीनों विधायक कांतिलाल भूरिया झाबुआ, वीरसिंह भूरिया थांदला एवं वालसिंह मेड़ा पेटलावद के साथ जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. विक्रांत भूरिया, मनकामेष्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय रामावत, सकल व्यापारी संघ के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर लाभ लिया। अंत में सभी को अन्नकूट (प्रसादी) का वितरण किया गया। 

जानकारी देते हुए मंदिर के सेवक पं. देवेन्द्रपुरी गोस्वामी ने बताया कि इस वर्ष मनकामेष्वर महादेव मंदिर पर कार्तिक सुदी पूर्णिमा पर चैथा छप्पन भोग का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें सर्वप्रथम मंगलवार शाम 7 बजे मंदिर के पूजारी देवेन्द्र पूरी गोस्वामी, अमृतपूरी गोस्वामी एवं मंदिर से जुड़ी महिलाओं ने मनकामेष्वर महादेवजी का तरह-तरह के फूलों से सुंदर श्रृंगार किया। पूरे मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गई। साथ ही मंदिर परिसर को पुष्पमालाओं और ब्लूनस से सुसज्जित किया गया। तत्पष्चात् शाम 7 बजे भगवान के सम्मुख छप्पन भोग अर्पण किए गए। यह छप्पन भोग का आयोजन श्री मनकामेष्वर महादेव मंदिर समिति अध्यक्ष अजय रामावत एवं मंदिर समिति से जुड़े सभी श्रद्धालुओं के सहयोग से किया गया। 

तीनों विधायकों ने की मनकामेष्वर महादेवजी की आरती शाम 7.30 बजे महाआरती में झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया, थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया, पेटलावद विधायक वालसिंह मेड़ा, जिला युवक कांग्रेस डाॅ. विक्रांत भूरिया, कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, नीमा समाज से जितेन्द्र शाह, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, उपाध्यक्ष कमलेष पटेल, सह-सचिव हरिश शाह लालाभाई, कोषाध्यक्ष राजेश शाह, अमित जैन, नीतिन सांकी, हार्दिक अरोरा, पंकज सांकी, मंदिर समिति अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी अजय रामावत, रविराजसिंह राठौर, देवेन्द्र पंचाल, संजय पंवार, अजय शर्मा, महेश कोठारी, जगदीश पंवार, संजय सिसौदिया सहित बड़ी संख्या मे महिला-पुरूष श्रद्धालुजन उपस्थित थे। महाआरती बाद सभी भक्तजनों द्वारा कतार में खड़े रहकर अन्न्कूट (महाप्रसादी) प्राप्त की गई। इस दौरान सभी ने सामूहिक रूप से मनकामेष्वर महादेवजी के जयकारे भी लगाए।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News