श्री गुरु नानक देव जी के 550 वे प्रकाश पर्व पर नगर में आयोजित हुऐ कार्यक्रम | Shri guru nanak dev ji ke 540 ve prakash parv

श्री गुरु नानक देव जी के 550 वे प्रकाश पर्व पर नगर में आयोजित हुऐ कार्यक्रम

श्री गुरु नानक देव जी के 550 वे प्रकाश पर्व पर नगर में आयोजित हुऐ कार्यक्रम

छिन्दवाड़ा/पान्टुरना (अवतार सिंह) - दिनांक 12/11/2019 को श्री गुरु नानक देव जी के 550 वे  प्रकाश पर्व को धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ पांढुरना नगर के पंजाबी सिक्ख, सिंधी वह खत्री समाज के नागरिकों के द्वारा मनाया गया है। जिसमें प्रमुख गुरु नानक वार्ड पांढुर्ना के गुरुद्वारे में तीन दिन से चल रहे अखंड पाठ की समाप्ति के पश्चात, नागपुर महाराष्ट्र से आए कीर्तनकारों ने भक्ति गीतों के द्वारा भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। पश्चात गुरु का लंगर शाम तक अटूट जारी रहा। और पुर से पधारे कीर्तनकार द्वारा गुजरी बाजार स्थित गुरद्वारा में भी अपनी प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इसी प्रकार शास्त्री वार्ड के गुरुद्वारे में थी पूजा-पाठ उपरांत गुरु का लंगर आयोजक किया गया था। वैसे प्रशासन की अनुमति प्राप्त ना होने के कारण पंजाब सेवा समिति गुरूनानक वार्ड पांडुरना के द्वारा आयोजित होने वाले नगर कीर्तन के कल होने वाले कार्यक्रम को नि किया जाना पड़ा था। बावजूद नगर में गुरु नानक देव जी के लगे बड़े-बड़े होरडींग आदि के लगने से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए हैं।


Post a Comment

0 Comments